Union Budget Will Be Presented On July 23 : वित्त मंत्री सीतारमण ने अधिकारियों को परोसा हलवा

Union Budget Will Be Presented On July 23 : वित्त मंत्री सीतारमण ने अधिकारियों को परोसा हलवा

Union Budget Will Be Presented On July 23 :

Union Budget Will Be Presented On July 23 :

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस कार्यक्रम का वीडियो शेयर किया

वप्रदेश डेस्क। Union Budget Will Be Presented On July 23 : केंद्रीय बजट 23 जुलाई को पेश होगा, इसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। बजट डॉक्यूमेंट्स की प्रिंटिग शुरू होने के साथ ही आज शाम (16 जुलाई) पारंपरिक हलवा सेरेमनी हुई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस कार्यक्रम का वीडियो शेयर किया गया है।

इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बड़ी लोहे की कड़ाही में रखे हलवे के साथ दिख रही हैं। वित्त मंत्री ने मंत्रालय के अधिकारियों को हलवा परोसा। इस मौके पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

कोविड के कारण नहीं मनाई गई हलवा सेरेमनी

बजट को अंतिम रूप देने से पहले वित्त मंत्रालय में हलवा बनाया जाता है। यह रस्म लंबे समय से चली आ रही है। शुभ काम की शुरुआत मीठे से करना हलवा सेरेमनी मनाने की प्रमुख वजह है। साल 2021 और 2022 में कोव‍िड-19 महामारी के कारण इस रस्‍म को नहीं न‍िभाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *