Union : तृतीय श्रेणी शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अधिवेशन में लिया ये निर्णय

Union : तृतीय श्रेणी शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अधिवेशन में लिया ये निर्णय

Union: This decision was taken in the provincial session of the Third Class Government Employees Union

Union

दुर्ग/नवप्रदेश। Union : प्रदेश तृतीय वर्ग शास.कर्मचारी संघ के एवं छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के संयुक्त प्रांतीय सम्मेलन खालसा विद्यालय दुर्ग में आयोजित हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि अरूण वोरा, चेयरमेन-छ.ग.स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन एवं विधायक दुर्ग, विशिष्ट अतिथि माननीय धीरज बाकलीवाल, मुख्य संरक्षक पी.आर.यादव, विजय झा, एम.पी.आड़े, अजय तिवारी, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष कमल वर्मा, प्रांतीय सचिव राजेश चटर्जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

प्रांतीय सम्मेलन में सर्वसम्मति से जी.आर. चन्द्रा, छ.ग.प्रदेश तृतीय वर्ग शास.कर्मचारी संघ के नए प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए। चन्द्रा 1 अगस्त को कार्यभार ग्रहण करेंगे। विजय लहरे, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष निर्वाचित हुए। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पी.आर.यादव ने कहा कि 25 से 29 जुलाई तक प्रदेश के कर्मचारी दम खम के साथ हड़ताल करेंगे।

उन्होनें आह्वान किया कि प्रदेश के कर्मचारी केन्द्र के समान देय तिथि से 34ः महंगाई भत्ता व सातवेें वेतनमान में गृहभाड़ा भत्ता के लिए किसी भी हद में जाकर संघर्ष करेंगे। सम्मेलन में 32 जिलों से हजारों की संख्या में आए प्रतिनिधियों से कहा कि हड़ताल में सभी को निर्भिक होकर शामिल होना है।

विजय झा ने कहा कि तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के साथी हमेशा लड़ाकू स्वभाव के रहे हैं। प्रदेश के कर्मचारी संघ के आंदोलनों में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अजय तिवारी प्रांताध्यक्ष ने कहा कि हमें एकजुट होकर छ.ग.कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले हड़ताल करना है। एम.पी.आड़े ने कहा कि सरकार हमें हर प्रकार से दमन करने की कोशिश करेगी लेकिन हमें अपने आत्मबल से अपने अधिकार के लिए लड़ना है। कमल वर्मा प्रांतीय संयोजक, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने कहा कि छ.ग.के कर्मचारियों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करना फेडरेशन का धर्म है। उन्होनें कहा कि जो भी कर्मचारी संगठन इस धर्मयुद्ध में शामिल होना चाहते हैं सबका सम्मान है।

प्रांतीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि अरूण वोरा जी ने कहा कि 34ः महंगाई भत्ता व सातवेें वेतनमान पर गृहभाड़ा भत्ता के लिए माननीय मुख्यमंत्री से चर्चा कर निराकरण करेंगे। कर्मचारियों का प़क्ष रखेंगे। उन्होनें घोषणा किया कि दुर्ग के पुराने कर्मचारी भवन के नवनिर्माण के लिए अनुदान उपलब्ध करायेंगे।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि कर्मचारियों एवं उनके परिवार के लिए जो भी प्रतिबद्धता है उसे निभायेंगे। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सम्मेलन के आयोजकगण बाबा चैहान, विजय लहरे, मनीष तिवारी, जी.पी.उपाध्याय, हर्षवर्धन श्रीवास्तव, अनुरूप साहू, प्रतिभा श्रीवास्तव, उत्तरा अम्बाडे, मोनिका सुकतेल, गौरीशंकर रावना, नवीन गुप्ता, कुंवर सिंह राजपूत, युगल किशोर मण्डावी का उल्लेखनीय योगदान रहा।

सम्मेलन को सफल बनाने के लिए राजेश चटर्जी, प्रांतीय सचिव, छ.ग.कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का विशेष योगदान रहा। सम्मेलन में निवृत्तमान प्रांताध्यक्ष विजय झा एवं एम.पी.आड़े को संघ सेवा सम्मान से अलंकृत किया गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *