आयुष्मान से भी बड़ी हुई राज्य की ये योजना, मिलेगा 20 लाख रु….

आयुष्मान से भी बड़ी हुई राज्य की ये योजना, मिलेगा 20 लाख रु….

chhattisgarh, health scheme, treatment upto 20 lakh rupees, cabinet meeting, navpradesh,

cabinet meeting

डॉ. खूबचंद बघेल के नाम हुई राज्य की सभी हेल्थ स्कीम

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता मेंं हुई कैबिने की बैठक में हुआ फैसला

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) सरकार  की स्वास्थ्य योजना (health scheme) अब केंद्र की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना से बड़ी हो गई है ।

जहां आयुष्मान भारत में हर पात्र व जरूरतमंद नागरिक को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज का प्रावधान है, वहीं प्रदेश की योजना में हर पात्र व जरूरतमंद नागरिक को 20 लाख रुपए तक इलाज (treatment upto 20 lakh rupees) मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ और राजस्थान के सीएम ने मिलकर राज्यों की योजनाओं पर की चर्चा

दरअसल शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता मेंं हुई राज्य मंत्रिमंडल (cabinet meeting) की बैठक में राज्य में उपलब्ध सभी स्वास्थ्य योजनाओं को डॉ. खूबचंद बघेल के नाम से करने का फैसला लिया गया है। यानी अब प्रदेश भी ये सभी योजनाएं डॉ. खूबचंद बघेल (dr khubchand baghel) के नाम से जानी जाएंगी। इसी तरह इन सभी योजनाओं के लिए जरूरी संजीवनी कोष की राशि बढ़ाकर 20 लाख रुपए  तक (treatment upto 20 lakh rupees) बढ़ाने का फैसला भी लिया गया है।

कैबिनेट में हुए 10 फैसले

मंत्रिमंडल की बैठक (cabinet meeting) में कई और अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। देशभर की सबसे बड़ी मानवनिर्मित जंगल सफारी का शुल्क भी घटाकर आधा कर दिया गया है। कैबिनेट की बैठक महज 2 घंटे चली और भूपेश मंत्रिमंडल ने करीब 10 अहम फैसले किए, ताकि जनहित में सरकार सेवाओं, सुविधाओं को ज्यादा लाभकारी तरीके से प्रदान कर सके। हाउसिंग बोर्ड के मकानों के स्वामित्व वालों को भी कई तरह की रियायत देने का फैसला लिया गया है।

स्वास्थ्य योजना से जुड़े फैसले को ऐसे समझें

  • डॉ. खूबचंद बघेल (dr khubchand baghel) स्वास्थ्य सहायता योजना (health scheme) में राज्य (Chhattisgarh) की समस्त योजनाएं जैसे- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, संजीवनी सहायता कोष, मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) योजना इस नई योजना में समाविष्ट हो जाएंगी।
  • इस नई योजना में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल परिवार के साथ ही सभी प्राथमिकता एवं अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवारों को 5 लाख रूपए तक स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी एवं अन्य राशन कार्डधारी परिवारों को 50 हजार रुपए तक इलाज की सुविधा मिलेगी।

20 लाख रुपए तक के इलाज का ये रहा गणित

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना में वे बीमारियां जो योजनांतर्गत शामिल नही है या हितग्राही का नाम सूची में नही है या नई योजना अंतर्गत बीमा कवर राशि इलाज हेतु पर्याप्त नही है, उन परिवारों के लिए वर्तमान में लागू संजीवनी सहायता कोष का विस्तार करते हुए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया। इसमें मुख्यमंत्री के अनुमोदन से प्रति परिवार 5 लाख रूपए से अधिकतम 20 लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।

जंगल सफारी शुल्क आधा, दिव्यांग-बच्चों को फ्री

  •  जंगल सफारी को लेकर लिए फैसले के मुताबिक अब 18 साल से उपर वाले लोगों को एसी बस में घूमने पर 300 से बजाय 150 रुपया ही देना होगा, वहीं नान एसी बसों का किराया 200 रुपये से घटाकर 100 रुपये करने का निर्णय लिया गया है।
  • 6 साल से लेकर 12 साल तक के बच्चों के लिए अब जंगल सफारी घूमने का किराया कम कर दिया गया है। एसी बसों में अब बच्चों का शुल्क 100 रुपये से घटाकर 50 रुपये और नान एसी बसों में 50 रुपये से घटाकर 25 रुपये कर दिया गया है।
  • नंदनवन जंगल सफारी नवा रायपुर में प्रचलित प्रवेश शुल्क को आधा करने का निर्णय लिया गया। 12 वर्ष से कम और दिव्यांग लोगों के लिए नि:शुल्क रहेगा।

अन्य फैसले

  • खनन प्रभावित लोगों के लिए आवास, दैनिक उपयोग के लिए आवश्यक सामग्री तथा महिलाओं एवं बच्चों के लिए वस्त्र आदि की उपलब्धता के लिए छत्तीसगढ़ जिला खनिज न्यास नियम-2015 में नया सेक्टर प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया।
  • रायपुर एम्स को नवा रायपुर, अटल नगर में नि:शुल्क भूमि आवंटन का निर्णय लिया गया। नया रायपुर डेव्लपमेंट अथॉरिटी (एनआरडीए) द्वारा सेक्टर-36 में आवंटित भूमि के संबंध में एम्स रायपुर से किए जाने वाले एम.ओ.यू. प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
  •  छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के पास उपलब्ध चावल का निराकरण राज्य और केन्द्र शासन द्वारा संचालित विभाग और संस्थाओं की विभिन्न योजनाओं में उपयोग करने का निर्णय लिया गया।
  •  छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण निधि नियम-2012 में आवश्यक संशोधन का अनुमोदन किया गया। इसमें नए कार्यो (शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण आदि) को सम्मिलित किया गया।
  •  जेम एंड ज्वेलरी पार्क रायपुर शहर में स्थापित करने का निर्णय लिया गया ।
  •  डॉ. नरेन्द्र वर्मा द्वारा लिखित छत्तीसगढ़ी गीत ‘अरपा पइरी के धार महानदी हे अपार’ को राज्य-गीत घोषित करने का अनुमोदन किया गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *