Uncapped Player Record : गांव से ग्लैमर तक का सफर – शिक्षा मित्र के बेटे प्रशांत वीर पर बरसी 14.20 करोड़ की बारिश
Uncapped Player Record
आईपीएल मिनी नीलामी में इस बार कहानी सिर्फ करोड़ों की बोली तक सीमित नहीं रही, बल्कि उस मेहनत और संघर्ष (Uncapped Player Record) की भी रही, जिसने एक साधारण परिवार से आने वाले खिलाड़ी को क्रिकेट के सबसे बड़े मंच पर खास बना दिया।
उत्तर प्रदेश के अमेठी में जन्मे और सहारनपुर से क्रिकेट की बारीकियां सीखने वाले आलराउंडर प्रशांत वीर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल किया। इसी राशि में राजस्थान से खेलने वाले कार्तिक शर्मा भी चेन्नई के साथ जुड़ गए।
इन दोनों खिलाड़ियों के नाम के साथ एक नया इतिहास जुड़ गया है। प्रशांत और कार्तिक अब आईपीएल के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन चुके हैं। महज 30 लाख रुपये के बेस प्राइस से शुरू हुई बोली देखते ही देखते 47 गुना तक पहुंच गई, जिसने नीलामी हॉल में मौजूद हर किसी का ध्यान खींच लिया।
प्रशांत वीर की कहानी खास इसलिए भी है, क्योंकि उनके पिता रामेंद्र त्रिपाठी शिक्षा मित्र हैं और मां गृहणी। सीमित संसाधनों के बीच घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन (Uncapped Player Record) करते हुए प्रशांत ने उत्तर प्रदेश की ओर से अपनी अलग पहचान बनाई। गेंद और बल्ले दोनों से असर डालने की उनकी क्षमता ने फ्रेंचाइजियों को मजबूर किया कि वे खुलकर दांव लगाएं।
अनकैप्ड खिलाड़ियों में उत्तर प्रदेश के प्रशांत वीर और राजस्थान के कार्तिक शर्मा को मिले रिकॉर्ड 14.20 करोड़ रुपये
आईपीएल मिनी नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को केकेआर ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा
विदेशी सितारों पर भी खुला खजाना
नीलामी में सिर्फ घरेलू नाम ही नहीं चमके। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने विदेशी खिलाड़ियों में नया रिकॉर्ड कायम किया। कोलकाता नाइटराइडर्स ने ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड मिशेल स्टार्क के नाम था, जिन्हें केकेआर ने ही 2024 में 24.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था।
केकेआर ने इस बार आक्रामक रणनीति अपनाते हुए मथीशा पथिराना पर भी 18 करोड़ रुपये की बड़ी बोली (Uncapped Player Record) लगाई। वहीं, घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने के बावजूद पृथ्वी शॉ और सरफराज खान पहले दौर में खरीदार नहीं ढूंढ पाए, जो नीलामी की अनिश्चित प्रकृति को फिर से दर्शाता है।
आईपीएल इतिहास के पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
ऋषभ पंत, लखनऊ – 27 करोड़
श्रेयस अय्यर, पंजाब – 26.75 करोड़
कैमरन ग्रीन, केकेआर – 25.20 करोड़
मिशेल स्टार्क, केकेआर – 24.75 करोड़
वेंकटेश अय्यर, केकेआर – 23.75 करोड़
आईपीएल के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
प्रशांत वीर, चेन्नई – 14.20 करोड़
कार्तिक शर्मा, चेन्नई – 14.20 करोड़
आवेश खान, लखनऊ – 10 करोड़
कृष्णप्पा गौतम, चेन्नई – 9.25 करोड़
शाहरुख खान, पंजाब – 9 करोड़
आईपीएल की इस मिनी नीलामी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मंच बड़ा हो तो पहचान बनने में देर नहीं लगती। प्रशांत वीर जैसे खिलाड़ियों की कहानी आने वाले युवा क्रिकेटरों के लिए उम्मीद और प्रेरणा दोनों बनकर सामने आई है।
