Ujjain Airport Project 2025 : उज्जैन को मिल रही है आस्था की नई उड़ान, बनेगा बाबा महाकाल का अपना एयरपोर्ट : सीएम मोहन यादव

Ujjain Airport Project 2025

Ujjain Airport Project 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश के आसमान में विकास की नई उड़ान अब उज्जैन (Ujjain Airport Project 2025) से शुरू होगी। बाबा महाकाल की नगरी में बनने वाला यह एयरपोर्ट राज्य को न केवल वैश्विक हवाई मानचित्र (Global Aviation Map) पर नई पहचान देगा, बल्कि यह आस्था, श्रद्धा और आधुनिक विकास का प्रतीक भी बनेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विमानन क्षेत्र में अधोसंरचनात्मक विकास (Aviation Infrastructure Development) को योजनाबद्ध ढंग से आगे बढ़ा रही है। एयर कनेक्टिविटी बढ़ने से पर्यटन और व्यापार दोनों को प्रोत्साहन मिलेगा, और हर नागरिक “आसमान से जुड़ने” के सपने को साकार होते देखेगा।

सिंहस्थ महाकुंभ से पहले तैयार होगा बाबा महाकाल का एयरपोर्ट

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि उज्जैन एयरपोर्ट वर्ष 2028 के सिंहस्थ महाकुंभ (Simhastha Mahakumbh 2028) से पहले पूरी तरह तैयार कर लिया जाएगा। इससे देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल की नगरी में सीधे हवाई मार्ग से पहुंचने की सुविधा मिलेगी।

मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बनने जा रहा है, जहां दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airports) के साथ इंटर-स्टेट और इंट्रा-स्टेट हवाई सेवाएं (Intra-State Air Services) उपलब्ध होंगी। राज्य सरकार ने सभी जिलों में एयर स्ट्रिप विकसित करने का लक्ष्य रखा है, ताकि छोटे विमानों और हेलीकॉप्टरों के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों को राजधानी और बड़े शहरों से जोड़ा जा सके।

श्रद्धा और विकास का संगम बनेगा उज्जैन

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा महाकाल के आशीर्वाद से मध्यप्रदेश विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। उज्जैन में एयरपोर्ट निर्माण केवल एक इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट (Infrastructure Project) नहीं, बल्कि प्रदेश की श्रद्धा, सेवा और स्वाभिमान का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि पीएमश्री एयर एम्बुलेंस, हवाई पर्यटन एयरप्लेन और हेलीकॉप्टर सेवा के संचालन के साथ मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने इंट्रा-स्टेट एयर सर्विस शुरू की है।

एमओयू साइन, निर्माण प्रक्रिया शुरू

अपर मुख्य सचिव (विमानन) संजय कुमार शुक्ला ने बताया कि उज्जैन एयरपोर्ट निर्माण के लिए एमओयू (MoU for Ujjain Airport) पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। राज्य स्थापना दिवस 1 नवंबर 2025 को मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू की मौजूदगी में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और निर्माण एजेंसी के बीच विकास अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए।

देश की आध्यात्मिक राजधानी उज्जयिनी अब आधुनिक विकास की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रही है। यह एयरपोर्ट (Ujjain Airport Project 2025) केवल एक हवाई परियोजना नहीं, बल्कि बाबा महाकाल को समर्पित आस्था की भेंट है। प्रदेश सरकार ने 40 एकड़ भूमि पर एयरपोर्ट निर्माण की प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।

प्रदेश का 9वां एयरपोर्ट बनेगा उज्जैन

उज्जैन में बनने वाला हवाई अड्डा मध्यप्रदेश का नवां एयरपोर्ट (9th Airport in Madhya Pradesh) होगा। 2023-24 तक प्रदेश में इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और खजुराहो में एयरपोर्ट संचालित थे, जबकि 2024-25 में रीवा, दतिया और सतना में नए एयरपोर्ट शुरू हुए। अब उज्जैन के जुड़ने से यह संख्या नौ हो जाएगी। इस एयरपोर्ट से Ujjain Tourism, Trade and Cultural Connectivity को नई दिशा मिलेगी। यह परियोजना न केवल धार्मिक पर्यटन को गति देगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था, होटल उद्योग और रोजगार सृजन के लिए भी वरदान साबित होगी।