UDT Promotion : प्रधान पाठक के बाद शीघ्र ही यूडीटी पदोन्नति प्रक्रिया…इन बिंदुओं पर जारी हुआ निर्देश

UDT Promotion
राजनांदगांव/नवप्रदेश। UDT Promotion : सहायक शिक्षकों के प्रधान पाठक प्रमोशन के बाद जल्द ही यूडीटी प्रमोशन की प्रक्रिया होगी। हालांकि इतंजार कोर्ट के निर्देश का है। इधर विभागीय स्तर पर यूडीटी प्रमोशन को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है। अलग-अलग संभागों और अलग जिलों से यूडीटी प्रमोशन को लेकर निर्देश जारी हो रहे हैं, जिसमें प्रमोशन से जुड़ी प्रक्रिया के तहत सीनियरिटी लिस्ट पर आपत्ति मंगायी गयी है।
राजनांदगांव डीईओ ने सभी प्राचार्य, समन्वयक और प्रधान पाठकों को निर्देश दिया है कि किसी भी सहायक शिक्षक ई संवर्ग से यदि कोई आपत्ति प्राप्त हो तो कार्यवाही करें। 15 दिसंबर तक शाम 5.30 बजे तक ही त्रुटि सुधार के लिए आवेदन का वक्त दिया गया है। डीईओ ने स्पष्ट किया है कि स्कूल का समय खत्म होने के बाद अभ्यावेदन जमा लिया जायेगा। जो भी शिक्षक अवकाश लेकर अभ्यावेदन जमा कराने आयेंगे अवकाश का प्रमाण पत्र लाना होगा।
इससे पहले 7 दिसंबर को दुर्ज जेडी ने सभी डीईओ को निर्देश जारी कर पदोन्नति प्रस्ताव के संदर्भ में निर्देश दिया था। जेडी के निर्देश के बाद अब जिलास्तर पर निर्देश जारी कर प्रमोशन (UDT Promotion) के सदर्भ में प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं।


