आज बेबाक : अंतरिक्ष अनुसंधान क्षेत्र में भी आरक्षण चाहते उदित राज

Udit Raj wants reservation in space research sector too
Aaj Bebaak: भारतीय अंतरिक्ष यात्री कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष स्टेशन से बीस दिनों बाद हुई कुशल वापसी से पूरा देश गर्वित है। कांग्रेस के नेता उदित राज ने भी इसपर खुशी जाहिर की है। साथ ही अपना दर्द भी बयां किया है।
बकौल उदित राज अंतरिक्ष में किसी दलित या ओबीसी को भेजा जाना चाहिए कहने का मतलब कि वे अंतरिक्ष अनुसंधान क्षेत्र में भी आरक्षण चाहते हैं। नासा को उनकी भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। ऐसे ही किसी अन्य अंतरिक्ष कार्यक्रम में उदित राज को ही अंतरिक्ष में भेजना चाहिए क्योंकि वे बहुत बड़े वाले डेढ़ होशियार हैं।