महाराष्ट्र : 'मी उद्धव बाला साहेब ठाकरे...' बोलकर ली मुख्यमंत्री पद की शपथ |

महाराष्ट्र : ‘मी उद्धव बाला साहेब ठाकरे…’ बोलकर ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

Uddhav Thackeray, Chief Minister, Oath,

Uddhav Thackeray Chief Minister

मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने मुख्यमंत्री (Chief Minister)पद की शपथ (Oath) ले ली है। ठाकरे ने मराठी भाषा में शपथ ली। शपथ लेने पहुंचे उद्धव ठाकरे ने जैसे ही कहा, ‘मी उद्धव बाला साहेब ठाकरे…’ वैसे ही पूरे शिवाजी पार्क में शिवसेना की तरफ से जोर से उद्घोष होने लगा। इस दौरान जबरदस्त आतिशबाजी भी देखने को मिली।

उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ खडसे और और सुभाष देसाई ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। बता दें कि शिवसेना के ये दोनों नेता ही पूर्व की फडणवीस सरकार में भी मंत्री थे। खडसे जहां ठाणे से आते हैं, वहीं देसाई कोकण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

इसके बाद एनसीपी के जयंत पाटिल ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली। पाटिल 1999 से 2008 तक राज्य में वित्त, शिक्षा और ग्रामीण विकास मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं। पाटिल के नाम सबसे ज्यादा 9 बजट पेश करने का रेकॉर्ड है। इसके बाद छगन भुजबल ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। छगन भुजबल एक समय शिवसेना के अक्रामक नेता हुआ करते थे, शिवसेना के विधायक और मुंबई के मेयर रहे। 1991 में उन्होंने शिवसेना को छोड़कर कांग्रेस का दाम थामा था। भुजबल को पिछड़ी जाति का मजबूत नेता माना जाता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *