आज का बेबाक : हैलीकॉप्टर तलाशी पर भड़के उद्धव

आज का बेबाक : हैलीकॉप्टर तलाशी पर भड़के उद्धव

Uddhav angry over helicopter search

Uddhav angry over helicopter search

Uddhav angry over helicopter search: सही बात है। रस्सी जल जाती है लेकिन ऐठन नहीं जाती। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अभी भी खुद को महाराष्ट्र का मालिक मानकर चल रहे हैं।

चुनाव प्रचार के दौरान उनके हैलीकॉप्टर की तलाशी हो गई तो वे चुनाव आयोग के अधिकारियों पर ही आगबबूला हो गए। उन्हें धमकाने लगे और पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर की भी तलाशी लेने की नसीहत देने लगे जबकि हाल ही में नितिन गडकरी और देवेन्द्र फडणवीस की भी तलाशी हुई थी।

उद्धव ठाकरे की तलाशी पर आपत्ति से यही लगता है कि वे संभावित हार को लेकर बौखला गए हैं।

You may have missed