वन भूमि पर अतिक्रमण करने वाले 10 लोगों को 14 दिन की हिरासत

वन भूमि पर अतिक्रमण करने वाले 10 लोगों को 14 दिन की हिरासत

udanti sitandi tiger reserve, illegal cutting of trees, ecroachment, judicial remand, navpradesh

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में पेड़ों की अवैध कटाई कर बनाई हैं झोपड़ियां, शुक्रवार को हुई थी गिरफ्तारी, लगातार कार्रवाई कर रहा वन विभाग

रायपुर/नवप्रदेश। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व (udanti sitandi tiger reserve) में वन विभाग की ओर से वृक्षों की अवैध कटाई (illegal cutting of trees) व अतिक्रमण (ecroachment) हटाने को लेकर लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में शुक्रवार को 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें शनिवार को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत (judicial remand) में भेज दिया।

इन सभी लोगों को उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व (udanti sitandi tiger reserve) के दक्षिण उदंती रेंज के पुंजीपथरा बीट के कंपार्टमेंट नंबर 54 में पेड़ों की अवैध कटाई (illegal cutting of trees) व वन भूमि पर अतिक्रमण (encroachment) करने को लेकर गिरफ्तार किया गया था।

सभी को शनिवार को बेमेतरा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 24 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत (judicial remand) में भेज दिया गया। सभी लोगों को खुद होकर अतिक्रमण (encroachment) कर बनाई गई अपनी झाेपड़ियां हटाने के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि टाइगर रिजर्व में वृक्षों की अवैध कटाई व अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई एचसीएम, एचएफएम, एसीएस, पीसीसीएफ छत्तीसगढ़ शासन की दिशािनर्देशों पर पीसीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) अतुल शुक्ल के द्वारा कराई जा रही है।

1 thought on “वन भूमि पर अतिक्रमण करने वाले 10 लोगों को 14 दिन की हिरासत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *