Udaipur Murder Case : कन्हैयालाल के हत्यारों की कोर्ट में पेशी, कोर्ट ले जाते Video
उदयपुर। Udaipur Murder Case : राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या करने वाले दोनों हत्यारों को एनआईए ने कोर्ट में पेश कर दिया है। इस दौरान एनआईए की ओर से दोनों की रिमांड मांगी गई है।
आरोपी रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद (Udaipur Murder Case) की कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान दोनों को फांसी देने की मांग की गई। उधर, हत्यारों की पेशी के लिए कोर्ट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
आरोपियों से राजस्थान में ही की जाएगी पूछताछ
एनआईए से मिली जानकारी के अनुसार हत्या के दोनों आरोपियों से राजस्थान में ही पूछताछ की जाएगी। एनआईए की टीम उन्हें दिल्ली लेकर नहीं आएगी। जांच में यह भी सामने आया है कि कन्हैयालाल की हत्या में सिर्फ रियाज और गौस मोहम्मद ही शामिल नहीं है। हत्या की योजना में आरोपियों के गिरोह का हाथ हो सकता है। एनआईए की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या में किसी आतंकवादी संगठन का हाथ नहीं है, लेकिन एक दहशत फैलाने वाला गिरोह इसमें शामिल हो सकता है।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिजा शंकर मेहता ने कहा, हम चाहते हैं कि दोनों आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए। कोई भी वकील उनका केस नहीं लड़ेगा। उनका कृत्य सामान्य नहीं है, उन्होंने आतंकवाद फैलाने का काम किया है।
वकीलों ने लगाए हत्यारों को फांसी दो के नारे
रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद (Udaipur Murder Case) की पेशी को लेकर पुलिस अलर्ट थी। उनकी सुरक्षा के लिए कोर्ट में 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही प्रशासन के पांच आला अधिकारी भी मौजूद है। पुलिस को आशंका थी कि कोर्ट में पेशी के दौरान उनके साथ मारपीट हो सकती है। इसी के चलते कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। दोनों हत्यारों के कोर्ट पहुंचते ही करीब 250 वकीलों की भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान भारत माता की जय और हत्यारों को फांसी दो जैसे नारे लगाए गए।