Udaipur Murder : कन्हैयालाल की दर्दनाक PM रिपोर्ट, गर्दन को रेत कर किया अलग |

Udaipur Murder : कन्हैयालाल की दर्दनाक PM रिपोर्ट, गर्दन को रेत कर किया अलग

Udaipur Murder: Kanhaiyalal's painful PM report, separated by sanding his neck

Udaipur Murder

उदयपुर/नवप्रदेश। Udaipur Murder : उदयपुर में जघन्य हत्या के बाद पूरे शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई है। सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं पूरे राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद है।

गर्दन पर 13 कट

कन्हैयालाल की दर्दनाक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने धारदार हथियारों से कन्हैया पर 26 वार किए थे। उनके शरीर पर 13 कट हैं। इनमें से अधिकतर गर्दन के आसपास हैं। वहीं आरोपियों ने गर्दन को शरीर से अलग करने की भी कोशिश की थी, लेकिन कही न कही थोड़ा लगा हुआ था।

अंतिम संस्कार को लेकर परिजन और पुलिस में विवाद

पोस्टमार्टम (Udaipur Murder) के बाद कन्हैयालाल के पार्थिव शरीर को परिजन घर के लिए रवाना हुए। अंतिम संस्कार को लेकर परिजनों और पुलिस में विवाद हो गया। पुलिस ने परिवार को घर के पास ही अंतिम संस्कार करने को कहा लेकिन परिवार और समाज के लोग अशोक नगर श्मशान में अंतिम संस्कार की मांग पर अड़ गए। जिसके बाद पुलिस ने अशोक नगर श्मशान घाट पर अंत्येष्टी की मंजूरी दे दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *