U-WIN Vaccination Portal : अब देश में कहीं भी लग सकेगा बच्चों का टीका, मोबाइल पर आएगा अगली खुराक का मैसेज
U-WIN Vaccination Portal
देश में बच्चों के टीकाकरण को आसान, सुलभ और ट्रैक करने योग्य बनाने के लिए केंद्र सरकार ने नई डिजिटल (U-WIN Vaccination Portal) पहल शुरू की है। अब शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण रिकार्ड ‘यू-विन’ पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज किया जा रहा है।
अगली खुराक की तारीख न भूले, इसके लिए टीकाकरण से 48 घंटे पहले माता-पिता के मोबाइल फोन पर स्वतः संदेश भी भेजा जाएगा। खास बात यह है कि बच्चा किसी भी शहर या राज्य में हो, नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर उसे तय समय पर टीका लगाया जा सकेगा।
इस डिजिटल (U-WIN Vaccination Portal) व्यवस्था से खासतौर पर पलायन करने वाले परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। अब टीकाकरण कार्ड खो जाने की चिंता नहीं रहेगी, क्योंकि केवल पंजीकृत मोबाइल नंबर के आधार पर ही बच्चे का पूरा टीकाकरण विवरण देखा जा सकेगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाए।
टीकाकरण से बच्चों को कई जानलेवा बीमारियों और जन्मजात विकृतियों से बचाने में मदद मिलती है, साथ ही मातृ और शिशु मृत्यु दर में भी कमी आई है। बावजूद इसके, टीके छूटने की समस्या के कारण स्वास्थ्य विभाग के लक्ष्य प्रभावित हो रहे थे। समय पर टीकाकरण न होने से कई बच्चे गंभीर बीमारियों के जोखिम में आ जाते हैं।
इसी चुनौती को देखते हुए जनवरी 2023 में ‘यू-विन’ पोर्टल को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में देश के 65 जिलों में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य बच्चों के नियमित टीकाकरण का डिजिटल रिकार्ड तैयार करना और एक प्रभावी ट्रैकिंग सिस्टम विकसित करना था। इस पोर्टल को को-विन की तर्ज पर तैयार किया गया है।
पायलट चरण (U-WIN Vaccination Portal) के सफल रहने के बाद अब इसे पूरे देश में लागू करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। पोर्टल के माध्यम से यह भी पता चल सकेगा कि कौन सा टीका छूटा है और नजदीकी टीकाकरण केंद्र कहां स्थित है।
अलीगढ़ के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दिनेश खत्री के अनुसार, यह डिजिटल प्रणाली न सिर्फ टीकाकरण प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाएगी, बल्कि इससे टीकाकरण कवरेज भी बढ़ेगा और आम नागरिकों की स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच और मजबूत होगी।
