बीजापुर में मुठभेड़, दो नक्सली ढेर
12 बोर बंदूक, विस्फोटक बरामद
बीजापुर/नवप्रदेश। Encounter in bijapur बीजापुर के बासागुड़ा इलाके में सशस्त्र नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की हुई मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं, मौके जवानों ने 12 बोर बंदूक सहित विस्फोटक बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों बासागुड़ा तर्रेम क्षेत्र में ग्रामीणों की हत्या में शामिल नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, कोबरा, 168 वाहिनी की संयुक्त टीम बीती रात नेंड्रा पुन्नूर की तरफ नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान शुक्रवार की सुबह पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई।
पांच किलो का टिफिन बम
इस मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से जवानों ने सर्चिंग के दौरान 2 नग 12 बोर सिंगल शॉर्ट बंदूक, 1 कंट्री मेड गन, कॉर्डेक्स वायर, पांच किलो का टिफिन बम, प्रिंटर, नक्सल वर्दी व अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई है। बासागुड़ा थाना द्वारा मुठभड़ में मारे गए नक्सलियों की शिनाख्ती व वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।