Two ADGs Of Chhattisgarh Were Made DG : DG बने एडीजी अरुणदेव गौतम और हिमांशु गुप्ता

Two ADGs Of Chhattisgarh Were Made DG : DG बने एडीजी अरुणदेव गौतम और हिमांशु गुप्ता

Two ADGs Of Chhattisgarh Were Made DG :

Two ADGs Of Chhattisgarh Were Made DG :

रायपुर/नवप्रदेश। Two ADGs Of Chhattisgarh Were Made DG : एडीजी अरुणदेव गौतम और हिमांशु गुप्ता डीजी बन गए हैं। विभागीय पदोन्‍नति समिति DPC ने इन दोनों आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन को हरी झंडी मिलने के बाद आज आदेश जारी कर दिया गया है। डीजी बनने की दौड़ में शामिल तीसरे आईपीएस पवन देव का नाम फिलहाल लिफाफा बंद रखा गया है।

आईपीएस अरुण देव गौतम छत्तीसगढ़ कैडर के 1992 बैच के आईपीएस है। वे मूलतः उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। छत्तीसगढ़ में कई महत्वपूर्ण पोस्टिंग में रहने वाले अरुण देव वर्तमान में गृह जेल एवं परिवहन विभाग के सचिव है। अच्छे कामों के चलते संयुक्त राष्ट्र पदक व राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हो चुके है।

आईपीएस हिमांशु गुप्ता छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस है। वे मूलतः राजस्थान राज्य के जयपुर के रहने वाले है। वर्तमान में एडीजी स्तर के आईपीएस अफसर हैं। दुर्ग आईजी रहते उनका एडीजी के पद पर प्रमोशन हुआ था। एडीजी बन जाने के बाद भी सरकार ने उन्हें चार माह तक दुर्ग रेंज का आईजी बना कर रखा था। वर्तमान में एडीजी प्रशासन है।

पवन देव के खिलाफ चल रही जांच

उनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है इसलिए डीपीसी में उनके नाम पर चर्चा तो हुई मगर प्रमोशन नहीं हो पाया। डीपीसी ने उनके नाम का लिफाफा बंद कर दिया। लिफाफा बंद करने का मतलब यह होता है कि निकट भविष्य में अगर उनके खिलाफ जांच खतम हो जाती है तो उन्हें बिना डीपीसी के प्रमोशन दे दिया जाएगा। पवनदेव के लिए अच्छी बात यह है कि डीपीसी ने उनका पद सुरक्षित रखा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *