चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, 13 लाख के जेवरात बरामद |

चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, 13 लाख के जेवरात बरामद

Two accused of theft arrested, heard 13 lakh jewelery recovered from the house

Raipur Crime

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Crime : राजधानी के मठपारा में एक सूने मकान में 15 दिन पहले हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे चोरी का माल बरामद किया है।

आरोपी करण सेन्द्रे और अभिमन्यु नायक की गिरफ्तार के बाद कुल 13 लाख 50 हज़ार रुपए के जेवरात की बरामदगी उनसे की गई है। साथ ही आरोपियों से और कड़ी पूछताछ भी की जा रही है,जिससे और चोरी के राज भी खुल सकते हैं।

रायपुर कंट्रोल रूम में शुक्रवार को हुए खुलासे (Raipur Crime) में पुलिस ने बताया कि मठपारा निवासी अनुप्रिया उपाध्याय ने 1 सितंबर को चोरी होने की रिपर्त थाने में दर्ज करवाई थी। पीड़ित अनुप्रिया के अनुसार वो दफ्तर से रात जब घर लौटी तब घर के बाहर लगा ताला टूटा मिला। वहीँ घर के इधर उधर पड़े मिले। चोरों ने अलमारी तोड़कर जेवरात और नकदी रकम भी निकल लिए थे। चोरी की रिपोर्ट उसी रत दर्ज करवाई गई थी,जिसके बाद पुलिस चोर की पतासाजी में जुट गई थी।

Two accused of theft arrested, heard 13 lakh jewelery recovered from the house
Raipur Crime

पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला,जिसमें आरोपियों (Raipur Crime) को घर से निकलते देखा गया। इसी आधार पर साइबर सेल की टीम आरोपियों की खोज की। पहले करण सेंद्रे के खिलाफ पुख्ता इनपुट मिला,उसे हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपी करण ने अपने साथी अभिमन्यु नायक के साथ मिलकर इस चोरी की घटना को करना स्वीकार किया। करण की निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे आरोपी अभिमन्यु नायक को भी गिरफ्तार कर लिया।

दोनों आरोपी पुलिस को चोरी का माल जहां छिपाया था वहां ले गए जहां से 26 तोला सोना और 16 तोला चांदी के जेवरात सहित 1 हजार रुपए नकद बरामद किए। पुलिस ने बताया कि बरामद हुए कुल माल की कीमत 13 लाख 50 हज़ार रुपए आंकी गई है। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही कर रही है, साथ ही इनसे अन्य चोरियों से सम्बंधित पूछताछ भी की जा रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *