IPS आरके विज और अभिनेता अक्षय कुमार के बीच ट्वीटर वार, जानिए कारण….. |

IPS आरके विज और अभिनेता अक्षय कुमार के बीच ट्वीटर वार, जानिए कारण…..

Twitter war between IPS RK Vij and actor Akshay Kumar, know the reason.....

IPS vs Bollywood

रायपुर/नवप्रदेश। IPS vs Bollywood : छत्तीसगढ़ के आईपीएस आरके विज और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के बीच ट्वीट ने सोशल मीडिया मे एक सनसनी पैदा कर दिया है। IPS विज ने अक्षय कुमार को उनके फ़िल्मी अंदाज पर टिप्पणी की।

दरअसल,कोरोना संकटकाल के मद्देनजर देशभर में लगभग सभी टॉकीज बंद रहे। जिसका सीधा असर फिल्म उद्योग पर पड़ा है। अब महाराष्ट्र शासन ने 22 अक्टूबर 2021 से मुंबई सहित प्रदेश भर में सिनेमाघरों को खोलने का आदेश दे दिया है। जिसके बाद फिल्म उद्योग से जुड़े लोग राहत महसूस कर रहे हैं। वहीं दर्शक वर्ग काफी खुश हैं।

राज्य सरकार के आदेश के बाद अगले महीने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी की अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ऐन दिवाली के पहले प्रदर्शन के लिए पूरी तरह से तैयार है। सुपरस्टार अक्षय कुमार इस फिल्म में पुलिस अफसर (IPS vs Bollywood) की भूमिका में दिखाई देंगे। सरकार के आदेश से खुश होकर अक्षय कुमार ने ट्वीट पर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए लिखा – अब किसी के रोके ना रुकेगी,आ रही है पुलिस…

इस ट्वीट में दिए फोटो को देखने के बाद छत्तीसगढ़ के स्पेशल डीजीपी आरके विज ने चुटकी ली। ट्वीट के साथ अक्षय ने जो एक तस्वीर शेयर की है, इसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह और डायरेक्टर रोहित शेट्टी दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में साफ दिख रहा है कि (IPS vs Bollywood) इंस्पेक्टर का रोल करने वाले रणवीर सिंह टेबल पर बैठे हैं जबकि सीनियर अफसर का रोल करने वाले अक्षय कुमार और अजय देवगन खड़े हैं। IPS विज ने अक्षय को रीट्वीट करते हुए लिखा- इंस्पेक्टर साहेब बैठे हैं (तन कर) और एसपी साहब खड़े, ऐसे नही होता है जनाब….

छत्तीसगढ़ के स्पेशल डीजीपी आरके विज के ट्वीट का अभिनेता अक्षय कुमार ने भी बड़े ही चुटीले अंदाज में जवाब भी दिया। उन्होंने लिखा- ‘जनाब ये तो बिहाइंड द सीन फोटो है. हम कलाकार लोगों के लिए जैसे ही कैमरा ऑन हुआ, एकदम प्रोटोकॉल वापस। हमारे महान पुलिस बलों को हमेशा नमन। उम्मीद है कि जब आप फिल्म देखेंगे तो आपको पसंद आएगी। वहीं स्पेशल डीजीपी ने भी बाकायदा अक्षय को मुस्कुराते जवाब देते लिखा- आपकी प्रतिक्रिया और सम्मान के लिए धन्यवाद जो आपने बलों के लिए दिखाया। मेरी टिप्पणी भी हल्की नस में थी। फ़िल्म ज़रूर देखूंगा।

अब फिल्म सूर्यवंशी प्रदर्शित होने से पहले ही चर्चा में है। वहीं अक्षय कुमार और IPS विज का ये ट्वीट भी लोगों को खूब भा रहा है। आपको बता दें कि 1988 बैच के आईपीएस आरके विज छत्तीसगढ़ में बतौर स्पेशल डीजीपी कार्यरत है। साथ ही आरके विज ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं और लगातार तमाम मुद्दों पर ट्वीट करते रहते हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *