TV Serial Artist Breaking : अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने की आत्महत्या |

TV Serial Artist Breaking : अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने की आत्महत्या

TV Serial Artist Breaking: Actress Vaishali Thakkar commits suicide

TV Serial Artist Breaking

इंदौर/नवप्रदेश। TV Serial Artist Breaking : मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक टीवी सीरियल कलाकार वैशाली ठक्कर के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मामला दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएस अस्पताल भिजवाया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि वैशाली ठक्कर की आत्महत्या का मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र (TV Serial Artist Breaking) के साईं बाग कॉलोनी का है। कई साल से इंदौर में रह रही टीवी सीरियल कलाकार वैशाली ठक्कर ने अपने इंदौर स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की। ठक्कर स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से करियर की शुरुआत की थी। इस सीरियल में संजना का किरदार निभाया था, जिससे यह बहुत फेमस हो गई थी। अभी तक की जांच में प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है

वैशाली को मिल चुका है गोल्डन पेटल अवार्ड्स

वैशाली ठक्कर ने अपनी करियर की शुरुआत एंकरिंग से की थी। साल 2015 में उन्हें स्टार प्लस का शो यह रिश्ता क्या कहलाता है में संजना का किरदार निभाने का मौका मिला था। उन्होंने इस टेलीविजन शो से खूब प्रसिद्धि हासिल की थी। इस शो के बाद वह ये वादा रहा, ये हैं आशिकी, ससुराल सिमर का, सुपर सिस्टर, लाल इश्क और विष और अमृत में नजर आई। वैशाली का सबसे पॉपुलर किरदार ससुराल सिमर का का अंजलि भारद्वाज का था, जिसके लिए उन्होंने गोल्डन पेटल अवार्ड्स के बेस्ट एक्ट्रेस इन निगेटिव रोल से सम्मानित भी किया जा चुका है।

साल 2019 में वैशाली टेलीविजन शो मनमोहिनी में नजर आ रही थी, जिसमे वह मानसी का किरदार निभाई। टेलीविजन के अलावा वैशाली ने फिल्मों में भी काम किया है। वैशाली मूल रूप से उज्जैन के महिदपुर की रहने वाली हैं।

यह कोई फिल्मी कलाकारों का इस तरीके से आत्महत्या करना कोई पहला मामला नहीं है। इसस पहले भी कई कलाकारों ने किसी न किसी वजह से अपनी जिंदगी की जंग हार चुके हैं। पुलिस जांच (TV Serial Artist Breaking) में जुटी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *