एण्डटीवी के कलाकारों ने साझा किए अनोखे पल

&TV actors share unique moments
मुंबई । &TV actors share unique moments : कई बार ज़िंदगी में सबसे छोटी और अनजानी चीज़ें दिल को सबसे ज्यादा छू जाती हैं। कभी किसी फैन का प्यार भरा तोहफा, तो कभी को-स्टार का छोटा-सा सरप्राइज़ या किसी मुश्किल दिन में मिला दिल से भेजा गया एक मैसेज- ये सब लम्हंे हमारी यादों में बस जाते हैं। एण्डटीवी के कलाकारों ने ऐसे ही कुछ प्यारे पलों के बारे में बताया, जो उनके चेहरे पर मुस्कान ले आए और उनके दिल में हमेशा के लिए बस गए। इन कलाकारों में शामिल हैं- स्मिता सेबल (‘भीमा‘ की धनिया), गीतांजलि मिश्रा (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की राजेश) और आसिफ शेख (‘भाबीजी घर पर हैं‘ के विभूति नारायण मिश्रा)।
स्मिता सेबल, जो ‘भीमा‘ में धनिया का किरदार निभा रही हैं, ने एक बहुत ही प्यारा किस्सा साझा किया। वे कहती हैं,‘भीमा के एक इमोशनल सीन की शूटिंग चल रही थी जिसमें मुझे ज़ोर-ज़ोर से रोना था। सीन काफी भावुक था और उसमें कई रीटेक्स लगे। कई घंटों तक उस भाव में रहने के कारण मैं अंदर से थक गई थी- भावनात्मक रूप से भी और मानसिक रूप से भी। ब्रेक के दौरान मैं चुपचाप अपने मेकअप रूम में जाकर बैठ गई ताकि खुद को थोड़ा संभाल सकूं।
तभी मेरी मेकअप और कॉस्ट्यूम टीम आई-लेकिन इस बार उनके हाथ में टच-अप का सामान नहीं, बल्कि एक ट्रे थी जिसमें गरम चाय, चॉकलेट कुकीज़ और कप पर एक छोटा सा नोट चिपका था, जिसमें लिखा था-‘ऑफ-स्क्रीन अब आंसू नहीं प्लीज़! आपकी मुस्कान ही तो हमारी एनर्जी ड्रिंक है।‘ ये पढ़कर मैं अपनी हँसी नहीं हो रोक पाई, जबकि आँखों में अब भी सीन के आँसू थे। और तभी एक स्पॉट बॉय अंदर आया और मज़ाक-मजाक में मेरे रोने वाले सीन की नकल करने लगा, ओवरएक्टिंग के साथ! अचानक पूरा कमरा हँसी और मुस्कानों से भर गया। ये वो पल था जिसने मेरा पूरा दिन बना दिया।‘‘
गीतांजलि मिश्रा, ऊर्फ ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की राजेश ने बताया, ‘‘एक शाम की बात है। लंबी और थकाने वाली शूटिंग के बाद मैं अपनी कार की ओर जा रही थी, तभी एक छोटी सी बच्ची, जो करीब सात साल की रही होगी, अपनी मम्मी के साथ मेरे पास दौड़ती हुई आई। उसने मुझे एक छोटा सा कागज़ दिया। मुझे लगा शायद ऑटोग्राफ लेने आई है, लेकिन वो कागज़ कुछ और ही था -बेहद खास। उस कागज़ पर रंग-बिरंगे स्केच पेन से लिखा था, ‘लव यू राजेश दीदी‘ और नीचे उसका नाम।
वो पल मेरे लिए जादू जैसा था। बच्ची की मां, जो उसी कम्पाउंड में काम करती हैं जहां हम शूट करते हैं, ने बताया कि वे लोग रोज़ हमारा शो देखते हैं और बच्ची को मुझसे मिलवाने का वादा किया था। उस नन्हीं फैन ने मासूमियत से बताया कि उसे शो में मेरी बोलने की स्टाइल बहुत पसंद है और फिर उसने मेरी एक-दो लाइनें भी मेरे सामने बोलकर सुना दीं। सच कहूं तो, उस बच्ची की मासूम बातों ने मेरा दिल छू लिया। उस छोटे से कागज़ की शायद पैसे में कोई वैल्यू न हो, लेकिन उसकी भावनाएं अनमोल हैं। मैंने उस नोट को आज तक अपने मेकअप रूम की दीवार पर चिपका रखा है। वो हर दिन मुझे याद दिलाता है कि हमारे दर्शकों से जुड़े ये छोटे-छोटे पल ही असली खुशी देते हैं और चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं।‘‘
आसिफ शेख ऊर्फ ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के विभूति नारायण मिश्रा ने बताया, ‘‘मेरा मानना है कि जिंदगी में चाहे जैसी भी स्थिति हो, हमेशा मुस्कुराते रहना चाहिए- यही जीने का सबसे अच्छा तरीका है। मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानता हूं कि मेरे आस-पास इतने प्यारे लोग हैं जो हर दिन मुझे मुस्कुराने की ढेरों वजह देते हैं। मैं दिल से सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।
किसी एक का नाम लेना मुश्किल है, लेकिन मेरी जिंदगी में जो भी लोग खुशी लेकर आते हैं-मेरे परिवार वाले, दोस्त, को-स्टार्स और सबसे खास मेरी शानदार सपोर्ट टीम -उनका मेरे दिल में खास स्थान है। ये लोग हमेशा मेरे साथ खड़े रहते हैं, हर जरूरत का ख्याल रखते हैं, कई बार तो बिना कहे ही- जैसे जब मुझे सबसे ज्यादा ज़रूरत हो, उस पल मेरे सामने जादू की तरह कॉफी का कप आ जाता है। यही छोटी-छोटी बातें मेरी जिंदगी को खूबसूरत बनाती हैं।”