Tunisha Suicide Case : तुनिषा शर्मा ने प्यार में खाया था धोखा, प्रेग्नेंट थी एक्ट्रेस, ये एक्टर हुआ गिरफ्तार

Tunisha Suicide Case : तुनिषा शर्मा ने प्यार में खाया था धोखा, प्रेग्नेंट थी एक्ट्रेस, ये एक्टर हुआ गिरफ्तार

मुंबई, नवप्रदेश। एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में पुलिस ने उनके को-स्टार रहे शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया है। शीजान पर तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।

पुलिस ने शीजान पर IPC की धारा 306 के तहत अपराध दर्ज किया है। वहीं इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि तुनिषा शीजान के साथ रिलेशनशिप में थी और वे प्रेग्नेंट थीं।

तुनिषा को-स्टार शीजान के साथ

यह खुलासा एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में सोनी में प्रसारित ‘मैडम सर’ फेम प्रीति तनेजा ने किया है। प्रीति तनेजा ने खुलासा करते हुए कहा कि तुनिषा और शीजान एक दूसरे के बेहद क्लोज थे। तुनिषा मां बनने वाली थी। वह शीजान से शादी करना चाहती थी लेकिन शीजान ने शादी से इंकार कर दिया था।

आपको बता दें शनिवार को एक म्यूजिक वीडियो शूट करने पहुंची तनिषा ने सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सेट में मौजूद लोगों ने जब उन्हें फांसी के फंदे पर झूलते देखा तो उन्हें उतारकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।  मामले में पुलिस ने सेट में मौजूद सभी लोगों से पूछताछ की थी। पुलिस आत्महत्या के साथ ही हत्या के एंगल पर भी जांच कर रही है।

इस मामले में तुनिषा की मां ने सीरियल अली बाबा दास्तान ए काबुल में उनके को-स्टार शीजान पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने शीजान पर परेशान का आरोप लगााया था।

तुनीषा फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने फिल्म फितूर, दबंग-3, बार-बार देखो और कहानी-2 जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।फितूर’ और ‘बार बार देखो’ में तुनिषा ने यंग कैटरीना कैफ का रोल निभाया था। उन्होंने सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में कैमियो किया था। वे टीवी सीरिय अलीबाबा दास्ताने काबुल में शहजादी मरियम का किरदार निभा रही थीं।

सोशल मीडिया में तुनिषा की तगड़ी फैन फॉलोइंग थी। इंस्टाग्राम में 10 लाख से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं। मौत से कुछ घंटे पहले भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरे और वीडियो अपलोड किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *