खबर कवरेज करने गये पत्रकार कैद, एसडीएम की पहल से मिली मुक्ति
नवप्रदेश संवाददाता
टुुण्ड्री। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के बने नये सरकार पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर तमाम दावे और वादे कर रहे हैं। वही भाजपा पार्टी के पूर्व सदस्य व कांग्रेस पार्टी के नव प्रवेशी सदस्य जनपद अध्य्क्ष पति जनपद सदस्य भोजराम अजगल्ले ने दबंगई करते एक मीडिया कर्मी को अभद्रता पूर्वक बात कही।
वही भोज राम अजगल्ले जहा पत्रकारों को नहीं बख्श रहे हैं। जिसका ताजा उदाहरण बलौदा बाजार जिले के बिलाईगढ़ थाना के अंतर्गत बॉस उरकुली की हैं। जहां बॉस उरकुली के महिलाओ ने अपने गांव में बीस वर्ष से रह रही बेवा महिला लता ठाकुर की घर तोड़कर उनके तीन बेटियों के साथ दरबदर भटकने पर मजबूर कर दिया है। जिसकी शिकायत बिलाईगढ़ थाना में बेवा महिला ने किया था जिस पर बिलाईगढ़ पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंचे थे। जांच कर पुलिस वापस आ गई। जिसकी जानकारी मिलने पर खबर कवरेज करने गये पत्रकार गुलाब पडवार को महिलाओं ने बंधक बना लिया था। जहाँ से उसे जनपद ले जाकर जनपद में बैठे जनपद नुमांइदे वह महिलाओं ने पत्रकार के साथ अभद्र बेवहार करते हुए धका मुका पर उतर आये। यही पत्रकार उस दिन आकर वीडियो बनाया है। बोलकर अभद्र व्यवहार करने लगे। जिसकी सूचना मिलने पर बिलाईगढ़ एस डी एम सोरी ने मौके पर पहुँचकर महिलाओ को समझाईश देकर पत्रकार को मुक्त करवाया।