गांजा की तस्करी कर रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा

गांजा की तस्करी कर रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा

नवप्रदेश संवाददाता
तुण्डरी। भटगांव थाना के निकट लगे सिंधीचूँआ पठार के पास बसना साईड से मोटरसाईकल में ला रहे दो गाँजा तस्कर को 4 पैकेट गाँजा के साथ गिरफ्तार किया है, दोनो आरोपी जांजगीर चाँपा क्षेत्र के बताए जा रहे है, गाँजे की कीमत लगभग 14,000 चौदह हजार रुपए आंके जा रहे है, दरअसल भटगांव थाना को मुखबिर से सूचना मिली कि बसना साईड से दो गाँजा तस्कर मोटरसाईकल में सवार होकर बसना जँगल के तरफ से पठार होते हुए जा रहे है, जिसकी सूचना पर भटगांव पुलिस ने सिंधीचूँआ पठार के पास सघन जाँच शुरू की, जाँच के दौरान सिंधीचूँआ पठार के पास 2 युवक मोटरसाईकल क्रमांक ष्टत्र 11 ्रश्व 0758 एच एफ डीलक्स में सवार होकर संदिग्ध अवस्था मे आ रहे थे, दोनो युवक को घेराबंदी कर जाँच की, जाँच में पाया कि एक थैले में 4 पैकेट गाँजा रखा हुआ था, जिन्हें पकड़कर थाना लाया गया तथा एन डी पी एस के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है। वही गाँजे की बाजार मूल्य लगभग 14,000 चौदह हजार रुपए आँकी गई है, आपको बता दे दोनो युवक जांजगीर चाँपा जिला के बताए जा रहे है, आरोपियों का नाम शरद कुमार यादव पिता शीलन यादव और दुर्गेश साहू पिता नंदलाल साहू दोनो कोटा डबरी, लच्छनपुर जिला जांजगीर चाँपा निवासी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *