TS Singhdev Instructions : दिल्ली से दवा की नहीं हो रही सप्लाई, स्वास्थ्य मंत्री ने टेंडर जारी करने के दिए निर्देश, अब HIV संक्रमितों को नियमित मिलेगी दवाइयां

TS Singhdev Instructions : दिल्ली से दवा की नहीं हो रही सप्लाई, स्वास्थ्य मंत्री ने टेंडर जारी करने के दिए निर्देश, अब HIV संक्रमितों को नियमित मिलेगी दवाइयां

TS Singhdev Instructions,

रायपुर, नवप्रदेश। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा एचआईवी/एड्स कार्यक्रम की बैठक ली गई जिसमें स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना, आयुक्त स्वास्थ्य सीआर प्रसन्ना, संचालक स्वास्थ्य सह परियोजना संचालक भीम सिंह, मिशन संचालक लास भोस्कर उपस्थित (TS Singhdev Instructions ) रहें।

बैठक में एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की वार्षिक समीक्षा की गई जिसमें संचालक स्वास्थ्य ने बताया कि सीएचसी एवं पीएचसी स्तर तक एचआईवी जॉच की जा रही है जिसमें विशेषकर एचआईवी संक्रमित शत-प्रतिशत गर्भवति महिलाओं को एआरटी से उपचार हेतु लिंक किया जा रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष एम्स, रायपुर में भी एआरटी सेन्टर प्रारंभ किया (TS Singhdev Instructions ) जावेगा।

विगत् एक वर्ष से नाको, नई दिल्ली से एआरटी दवा की नियमित आपूर्ति न होने केे कारण एचआईवी संक्रमितो के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है जिसके निराकरण के लिए मंत्री ने तत्काल राज्य स्तर से टेंडर जारी कर नियमित आपूर्ति के निर्देश (TS Singhdev Instructions ) दिए।

सचिव स्वास्थ्य ने एचआईवी संक्रमितों को शासन की योजनाओं के लाभ दिलाने हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए गए। साथ ही राज्य में रक्तदान को बढावा देने हेतु तथा एचआईवी/एड्स जागरुकता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए।

मंत्री ने दीपावली के शुभ अवसर पर कर्मचारी हित में निर्णय लेते हुए कार्यक्रम के कर्मचारियो की ईपीएफ कटौती किए जाने की सहमति दी जिसके लिए कर्मचारियो द्वारा विशेष आभार प्रकट किया गया।

बैठक में अतिरिक्त परियोजना संचालक डॉ एस के बिंझवार, संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ विष्णु दत्त, संयुक्त संचालक रवि नेताम, रिजनल कोऑरडिनेटर नाको अजय सिंह, उपसंचालक विक्रान्त वर्मा, सुश्री विद्या एवं रवीना ट्रांसजेन्डर बेलफेयर आदि उपस्थित रहें।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *