TS Singhdev : 'बाबा' की बेबसी फिर झलकी... कर्मचारियों से कहा- आपको न्याय सिर्फ मुख्यमंत्री से मिलेगा...मैं कुछ नहीं कर सकता

TS Singhdev : ‘बाबा’ की बेबसी फिर झलकी… कर्मचारियों से कहा- आपको न्याय सिर्फ मुख्यमंत्री से मिलेगा…मैं कुछ नहीं कर सकता

TS Singhdev: 'Baba' again told his helplessness... Told the employees - You will get justice only from the Chief Minister... I can't do anything

TS Singhdev

रायपुर/नवप्रदेश। TS Singhdev : प्रदेश के दैनिक वेतनभोगी और अनियमित कर्मचारी पिछले कई सालों से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। इन मांगों को लेकर कई बार कर्मचारी प्रदर्शन भी कर चुके हैं। अंबिकापुर में भी कर्मचारी रैली निकालकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निवास का घेराव करने जा रहे थे। लेकिन इसी दौरान पुलिस ने उन्हें बीच में रोक लिया और फिर यहां कर्मचारियों के मोबाइल फोन के जरिए उनसे बात की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आप लोगों को न्याय मुख्यमंत्री से ही मिल पाएगा। हम लोग खुद ही किनारे हैं। हम आपकी बात मुख्यमंत्री तक रख सकते हैं। लेकिन इससे ज्यादा की मेरी हैसियत नहीं है। पुरानी गलती फिर नहीं करूंगा कि, जो कहूं और करा न पाउं।

मंत्री टीएस सिंहदेव फिर एक बार अपनी ही सरकार में उपेक्षा का दर्द सार्वजनिक रूप से जाहिर किया। कर्मचारियों ने मोबाइल के पास लाउड स्पीकर रखकर अन्य कर्मचारियों को भी सिंहदेव से हुई बातचीत को सुनाया। तब कर्मचारी मंत्री से न्याय की मांग करने लगे। और यह भी पूछा कि आखिर दैनिक वेतन भोगी और अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण सरकार कब करेगी। जिसके जवाब में उन्होंने कहा, आप लोग समझदार हैं। आपको भी सब कुछ पता है। आपके सवालों का जवाब केवल मुख्यमंत्री दे पाएंगे।

इससे पहले भी टीएस सिंहदेव (TS Singhdev) अपने बस्तर प्रवास के दौरान राजकीय विमान नहीं मिलने और दंतेवाड़ा में आयोजित उनके कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर और एसपी की गैर मौजूदगी की वजह से नाराज दिखाई दिए। दंतेवाड़ा में विधायक देवती कर्मा और उनके परिवार को छोड़कर कांग्रेस के अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी उनसे दूरी बना ली थी। इस उपेक्षा से टीएस सिंहदेव काफी निराश दिखाई दिए थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *