TS Singhdev : पहले चुनाव से पहले लेते कोई बड़ा फैसला... अब चुनाव नहीं लड़ने का एलान...क्या चल रहा है 'बाबा' के दिमाग में...राजनीतिक गलियारों में हलचल |

TS Singhdev : पहले चुनाव से पहले लेते कोई बड़ा फैसला… अब चुनाव नहीं लड़ने का एलान…क्या चल रहा है ‘बाबा’ के दिमाग में…राजनीतिक गलियारों में हलचल

TS Singhdev: Taking any big decision before the first election... Now announcing not to contest elections... What is going on in the mind of 'Baba'... Stir in political corridors

TS Singhdev

अंबिकापुर/नवप्रदेश। TS Singhdev : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के एक बयान ने फिर से राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि उनका इस बार मन चुनाव लड़ने का नहीं है। सरगुजा दौरे पर सिंहदेव ने मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस बार चुनाव लड़ने का सही में मन नहीं है, हालांकि उन्होंने ये जरूर कह दिया कि वो जो भी फैसला लेंगे, जनता से पूछकर लेंगे।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने एक सप्ताह पूर्व सरगुजा दौरे पर कहा था कि वो चुनाव से पहले कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। इस बयान के बाद सरगुजा में उनका ये दूसरा बयान सियासी हलचल को तेज कर रहा है। लोग पूछने लगे हैं कि कहीं ये नाराजगी तो सिंहदेव की नहीं है।

गांधी स्टेडिम में मीडिया से बात करते हुए सिंहदेव ने कहा कि, अभी फैसला नहीं लिया है तो तब तक के लिए इंतजार, लेकिन सही में इस बार चुनाव लड़ने का उनका मन नहीं है। अब तक जितने भी चुनाव उन्होंने लड़े हैं, इसके पहले 2008, 2013, 2018 में मन में भी था कि चुनाव लड़ना है, लेकिन इस बार (TS Singhdev) चुनाव ल़डने का वैसा मन नहीं है, जैसा की पहले रहता था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *