Trump Zelensky Phone Call : हथियार दो तो हम मॉस्को पर हमला करेंगे – ट्रंप-ज़ेलेंस्की कॉल ने मचाई हलचल, शांति की बात अब भड़काने तक पहुंची?

Trump Zelensky Phone Call
ट्रंप-ज़ेलेंस्की के बीच हुई कॉल से नए सियासी और सैन्य संकेत मिल रहे हैं। यूक्रेन को हथियारों की पेशकश और रूस पर हमला करने की सहमति से दुनिया की निगाहें अब फिर से इस युद्ध पर टिक गई हैं।
वॉशिंगटन/कीव, 15 जुलाई। Trump Zelensky Phone Call : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के बीच हुई एक गुप्त कॉल से नए विवाद खड़े हो गए हैं। ब्रिटिश अखबार ‘Financial Times’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ये कॉल 4 जुलाई 2025 को हुई थी — और इसके लहजे से लग रहा है कि ट्रंप शांति की नहीं, बल्कि एक नए सिरे से टकराव की राह पर यूक्रेन को ले जाना चाह रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने फोन पर ज़ेलेंस्की से सीधा सवाल किया — अगर आपको हथियार दें तो क्या आप मॉस्को पर हमला कर सकते हैं?… सेंट पीटर्सबर्ग पर भी? ज़ेलेंस्की ने जवाब में कहा — बिल्कुल। अगर आप हमें हथियार दें तो हम हमला कर सकते हैं।
ये बातचीत ट्रंप के उस दावे से उलट है जिसमें वे कहते रहे हैं कि सत्ता में आते ही रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कर देंगे।
पिछले हफ्ते की बड़ी बैठक
कुछ दिन पहले रोम में अमेरिकी अधिकारियों और ज़ेलेंस्की की बैठक हुई थी जिसमें लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियारों की एक संभावित सूची यूक्रेन को सौंपी गई (Trump Zelensky Phone Call)थी। हालांकि अमेरिका ने सीधे तौर पर कोई हथियार नहीं दिए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि यह सप्लाई नाटो देशों के जरिए की जा सकती है।
ट्रंप का मकसद: पुतिन को दबाव में लाना
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप चाहते हैं कि पुतिन युद्ध विराम के लिए बातचीत की टेबल पर आएं, लेकिन क्रेमलिन अब भी किसी समझौते को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है। इसी कारण ट्रंप बार-बार पुतिन पर सार्वजनिक रूप से नाराजगी जाहिर कर रहे (Trump Zelensky Phone Call)हैं। 14 जुलाई को ट्रंप ने यूक्रेन के लिए नए हथियारों का एलान भी कर दिया, जिससे यह साफ है कि वे रूस को एक तरह से रणनीतिक जवाब देना चाहते हैं।