ट्रंप के बयान पर राज्यसभा में भारी हंगामा

ट्रंप के बयान पर राज्यसभा में भारी हंगामा

Trump   Riots in Rajya Sabha

Rajya Sabha

नई दिल्ली। कश्मीर Kashmir मुद्दे को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप donald trump  ने भारत-पाकिस्तान  india-pakistan के बीच मध्यस्थता करने संबंधी बयान दिया जिसके बाद राज्यसभा में भारी हंगामा होना शुरू हो गया।

राज्यसभा में ट्रंप donald trump के बयान को लेकर विपक्ष का जमकर हंगामा जारी है वहीं विपक्षी दलों ने भारत-पाकिस्तान  india-pakistan के बीच मध्यस्था करने संबंधी पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग की है। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

लंच के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा खड़े हो गए और कुछ बोलेन की अनुमति मांगी लेकिन सभा ने वित्तमंत्री के विधेयक पेश किया, तथा इस विधेयक पर चर्चा कर इसे पास करने का आग्रह किया।

इसके बाद श्री शर्मा ने कहा कि उन्होंने और कई वरिष्ठ सदस्यों ने 267 के तहत नोटिस दिया है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय हितों के संबंध में कोई घटना होती है तो प्रधानमंत्री इस पर स्पष्टीकरण देते हैं। यह सदन की परंपरा और गरिमा रही है। इसलिए प्रधानमंत्री को सदन में जवाब देने आना चाहिए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *