BREAKING : Trump ने डिबेट में अब भारत को लेकर खड़े किए सवाल, कहा- संदेहास्पद हैं…
वाशिंगटन/ए.। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (trump raises corona figures of india ) ने कोरोना को लेकर भारत पर सवाल खड़े किए हैं। ट्रंप ने दावा किया है कि भारत में कोरोना वायरस के कारण कितने लोग संक्रमित हुए हैं व कितने लोगों की मौत हुई है, इसके आंकड़े संदेहास्पद हैं। ट्रंप (trump raises corona figures of india) ने एक टीवी डिबेट (tv debate of trump) में अपना पक्ष रखते हुए यह बात कही है। इस तरह उन्होंने एक तरह से कोरोना के मामले में झूठा दिखाने का प्रयास किया है।
अमेरिका में कोरोनावायरस के कारण सर्वाधिक लोगों की मौत हो गई है और कोरोना मरीजों की संख्या भी अमेरिका में ही है। अमेरिका के बाद कोरोना मरीजों की संख्या भारत में है। लेकिन भारत में कोविड 19 से मरने वालों की संख्या अमेरिका की तुलना में काफी कम है। डिबेट में ट्रंप ने भारत, चीन व रूस जैसे देशों द्वारा भी कोरोना मरीजों व कोरोना से मरने वालों के आंकड़ों पर सवाल उठाए हैं।
क्लेवलैंड में एक सार्वजनिक डिबेट (tc debate of trump) के दौरान ट्रंप ने भारत पर कोविड के सही आंकड़े छिपाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा- आप आंकड़ों के बारे में बोल रहे हैं। तब चीन, रूस में एग्जेक्ट कितने लोगों की मौत हुई है यह आपको पता नहीं है। यह भी पता नहीं है कि भारत में कोरोना ने कितने लोगों की जान ली है।