आज बेबाक : ट्रंप ने असीम मुनीर को लंच पर बुलाया

आज बेबाक : ट्रंप ने असीम मुनीर को लंच पर बुलाया

Trump invited Asim Munir for lunch

Trump invited Asim Munir for lunch

Trump invited Asim Munir for lunch: शायद मेरी शादी का ख्याल दिल में आया है इसीलिए मम्मी ने मेरी तुम्हें चाय पे बुलाया है… की तर्ज पर डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर को लंच पर बुलाया। तबीयत से बिरयानी खिलाई और फिर करा ली भरपाई। मुनीर ने नमक खा लिया तो उसका हक भी अदा करना पड़ेगा।

अब पाकिस्तान ट्रंप के जाल में फंसेगा और ईरान से दगाबाजी कर उसे अमेरिका के इशारे पर बुलबुल की तरह नाचना पड़ेगा तभी तो उसे पैसा मिलेगा। सही बात है – न बीबी न बच्चा, न बाप बड़ा न भैया दी होल थिंग इज दैट सबसे बड़ा रूपैया।

You may have missed