आज बेबाक : ट्रंप ने ईरान का कर दिया पोपट

आज बेबाक : ट्रंप ने ईरान का कर दिया पोपट

Trump has ruined Iran

Trump has ruined Iran

Trump has ruined Iran: ऐसा भी कोई करता है क्या? अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान का पोपट कर दिया। पहले तो कहा था कि ईरान पर हमले के बारे में दो सप्ताह बाद फैसला करेंगे लेकिन दूसरे ही दिन अमेरिका ने ईरान पर बमबारी कर उसके तीन महत्वपूर्ण परमाणु ठिकानों को ठिकाने लगा दिया।

वाकई बहुत बेइंसाफी है ये। अब ईरान को यह डर सता रहा है कि ट्रंप जिन्होंने खोमनेई को फिलहाल जीवनदान दिया है कहीं उनका भी काम तमाम न कर दें। ट्रंप का कोई भरोसा नहीं। वे कहते कुछ हैं, करते कुछ हैं और होता कुछ है।

You may have missed