आज बेबाक : टैरिफ बम फोड़कर ट्रंप ने ग्लोबल मार्केट में भूचाल ला दिया

आज बेबाक : टैरिफ बम फोड़कर ट्रंप ने ग्लोबल मार्केट में भूचाल ला दिया

Trump caused a stir in the global market by bursting the tariff bomb

Trump caused a stir in the global market by bursting the tariff bomb

Trump caused a stir in the global market by bursting the tariff bomb: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ बम फोड़कर ग्लोबल मार्केट में भूचाल ला दिया है। ट्रंप ने कहीं पर निगाहें रखकर कहीं पर निशाना साधा है। दरअसल ट्रंप चालबाज चीन को सबक सिखाना चाहते हैं जो अमेरिका से मोटी कमाई करके अपनी सैन्य ताकत बढ़ा रहा है।

चीन के चक्कर में ट्रंप ने एक ही लाठी से सभी को हॉक कर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा दिया है। लाखों निवेशकों के करोड़ों डूब गये हैं। खुद अमेरिका का शेयर मार्केट भी धड़ाम से गिर गया है। लगता है सामने वाले की दोनों आंख फोडऩे के लिए ट्रंप अपनी एक आंख फोड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *