True Love : हादसे में हुई पत्नी की मौत, पति ने तीन साल बाद करके दिखाया 'जीवित'

True Love : हादसे में हुई पत्नी की मौत, पति ने तीन साल बाद करके दिखाया ‘जीवित’

true love, karnataka, industrialist, wax statue of wife, navpradesh,

true love, industrialist makes wax statue of his wife

बंगलुर/ए.। पति-पत्नी के सच्चे प्रेम (true love) की कहानी कर्नाटक (karnataka) में सामने आई है। कर्नाटक (karnataka) के उद्योगपति की पत्नी माधवी की 2017 में हादसे मेें मौत हो गई थी, लेकिन पति ने कुछ ऐसा कर दिखाया मानों उनकी पत्नी जीवित हो गई हो। इन उद्योगपति (industrialist) का नाम श्रीनिवास गुप्ता है। कार एक्सीडेंट में उनकी पत्नी की मौत हो गई थी।

पत्नी का सपना था कि उनका खुद का एक बंगला हो। लिहाजा उद्याेगपति (industrialist) श्रीनिवास ने अब बंगला बना लिया है और उसमें आर्किटेक्ट की मदद से अपनी पत्नी माधवी का मोम (wax statue of wife) का पुतला बनवाया है। आर्किटेक्ट ने इस पुतले को सोफा पर बैठी हुई मुद्द्रा में कुछ इस तरह बनाया है मानों माधवी मृत नहीं बल्कि अब भी जीवित हो। इस तरह उन्होंने पति पत्नी के बीच सच्चे प्रेम की दुनिया के सामने मिसाल पेश कर दी।

माधवी के इस मोम (wax statue of wife) के पुतले का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। तीन साल पहले माधवी अपनी बेटी के साथ तिरुपति जा रही थी। इस दौरान हुए कार हादसे में माधवी की मौके पर ही मौत हो गई थी।

कारीगर को लगा एक साल

इस पुतले के बारे में श्रीनिवास गुप्ता ने बताया, ‘मेरे पत्नी को दोबारा घर में देख मुझे आनंद हो रहा है। बंगलुुरु के कलाकार श्रीधर मूर्ति ने मेरी पत्नी का पुतला बनाने के लिए एक साह का समय लिया। इस पुतल को बनाने के लिए सिलिकॉन का इस्तेमाल किया गया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *