भिलाई नवप्रदेश संवाददाता। ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टेशन एसोशिएशन के कार्यकारणी अध्य्क्ष अनिल चौधरी का जन्म दिन यूनियन कार्यालय मे बड़े धूमधाम के साथ सभी सदस्यों के द्वारा केक एवं मिठाई साथ मनाया। विशेष रूप से अध्यक्ष इंद्रजीत सिंग छोटू, महासचिव मालकित सिंग लल्लू ने गुलदस्त देकर बधाई दी।