एयरपोर्ट पर त्रिपुरा के नवनियुक्त राज्यपाल रमेश बैस का भव्य स्वागत

एयरपोर्ट पर त्रिपुरा के नवनियुक्त राज्यपाल रमेश बैस का भव्य स्वागत

Tripura's newly elected Governor Ramesh Bais receives a grand welcome at the airport.

Ramesh Bais

रायपुर। त्रिपुरा (Tripura) के राज्यपाल (Governor) बनने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) आगमन पर रमेश बैस (Ramesh Bais) का माना एयरपोर्ट (Mana Airport) पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। उत्साहित कार्यकर्ता ढोल, नगाड़ों के साथ उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे। इस अवसर पर विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, श्रीचन्द सुंदरानी, नारायण चंदेल सहित कई नेता और पदाधिकारी पहुंचे।
नवनियुक्त राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) ने कहा कि पार्टी के निर्णय का पालन करूँगा. मुझे त्रिपुरा (Tripura) का राज्यपाल बनाया गया है, मैं इस पद के अनुरूप अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करूँगा। कहते हैं कि सब्र का फल हमेशा मीठा होता है वो आज सही प्रतीत हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *