'त्रिभंगा' मूवी का टीजर हुआ रिलीज, नए लुक में नजर आई काजोल

‘त्रिभंगा’ मूवी का टीजर हुआ रिलीज, नए लुक में नजर आई काजोल

‘Tribhanga’ movie teaser released, Kajol seen in new look,

Kajol

अभिनेत्री काजोल (Actress kajol) ने अपनी आने वाली फिल्म ‘त्रिभंगा’ का टीजर ट्विटर पर शेयर किया है।

https://www.instagram.com/p/CJfgEzbJ3TR/

इस टीजर में काजोल (Actress kajol) अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं। काजोल ने टीजर के साथ ही 15 जनवरी को मूवी के नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने की भी जानकारी दी है।

https://www.instagram.com/p/CIUo2JBpS3_/

इस फिल्म का निर्देशन अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस ने ही किया है। फिल्म की कहानी रेणुका शहाने ने लिखी है और वही इस फिल्म में का निर्देशन भी कर रही हैं।

काजोल (Actress kajol) के अलावा तन्वी आजमी और मिथिला पालकर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। यह फिल्म पूरी तरह से महिला प्रधान है।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की कहानी दिखाई गई है।

तीनों महिलाओं के अपने सपने हैं और लाइफ को जीने का अपना ही ढंग है। तीनों महिलाएं अलग-अलग पीढ़ी की हैं। ऐसे में उनके बीच कुछ मतभेद भी हैं।

इन्हीं विरोधाभासों के बीच यह पूरी कहानी घूमती है। लंबे समय बाद काजोल किसी फिल्म में लीड एक्ट्रेस (Actress kajol) के तौर पर नजर आने वाली हैं।

ऐसे में उनके प्रशंसकों के बीच भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह है। सिद्धार्थ मल्होत्रा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *