Tribal Pride Day Live Raipur : जनजाति गौरव दिवस कार्यशाला LIVE - रायपुर में जनजातीय संस्कृति और परंपरा पर गूंजा आत्मगौरव का स्वर

Tribal Pride Day Live Raipur : जनजाति गौरव दिवस कार्यशाला LIVE – रायपुर में जनजातीय संस्कृति और परंपरा पर गूंजा आत्मगौरव का स्वर

Tribal Pride Day Live Raipur

Tribal Pride Day Live Raipur

Tribal Pride Day Live Raipur : रायपुर में जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यशाला में आदिवासी समाज की संस्कृति, परंपरा और योगदान पर विस्तार से चर्चा हुई। इस कार्यशाला का उद्देश्य जनजातीय समुदायों के गौरवशाली इतिहास, लोककला, भाषा और जीवनशैली को नई पीढ़ी तक पहुंचाना रहा। कार्यक्रम में शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, विद्यार्थियों और जनजातीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया। वक्ताओं ने कहा कि यह दिवस केवल स्मरण का नहीं, बल्कि आत्मगौरव और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक है।