Trending News: बिल्ली हो तो ऐसी, मालकिन को दिलवाए 95 लाख, जानते हैं कैसे बनी लखपति

Trending News: बिल्ली हो तो ऐसी, मालकिन को दिलवाए 95 लाख, जानते हैं कैसे बनी लखपति

Trending News,

नई दिल्ली, नवप्रदेश: अमेरिका के वाशिंगटन से एक हैरान कर देने वाली खबर (Trending News) सामने आई है. क्या आप भरोसा कर सकते हैं की किसी पालतू जानवर ने अपने मालिक को कितनी बड़ी रकम का फायदा पहुंचाया है.

जी हां बिल्ली कोई छोटी मोती रकम नहीं बल्कि 95 लाख का अपनी मालिकिन को फायदा (Trending News) पहुंचाया हैं. आपको बताते हैं कि ये मामला आखिर है क्या…

दरअसल पडोसियो ने बिल्ली के ऊपर आरोप लगाया था कि बिल्ली (Trending News) दूसरे जानवरों को बहुत ही ज्यादा तंग करती है, जिसके बाद पड़ोसियों ने बिल्ली पर २३ लाख के जुर्माने का केस दर्ज करवा दिया था.

यही नहीं बिल्ली को एनिमल कंट्रोल के पास भेज दिया गया. वहां वह किटी जेल में रही.

जिसके बाद बिल्ली की मालकिन ने सरकारी संस्थाओं के खिलाफ केस दायर कर दिया. इस मामले की सुनवाई तीन साल तक चली. बाद में कोर्ट ने माना कि बिल्ली की कोई गलती नहीं है और उसने किसी भी दूसरे जानवर को तंग नहीं किया है.

बिल्ली ने बिना इजाजत किसी के घर में भी एंट्री नहीं की है. ऐसे में कोट ने पुरानी सजा को खारिज करते हुए बिल्ली के मालिक को 95 लाख रुपये हर्जाने के रूप देने का आदेश दिया.

इस 95 लाख रुपये के हर्जाने में वो 23 लाख रुपये भी शामिल हैं, जो बिल्ली का मालकिन पर जुर्माना लगाया गया था.

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *