Transfer scam in education : तबादला सूची में संशोधन आदेश के नाम पर करोड़ों का खेल

Transfer scam in education : तबादला सूची में संशोधन आदेश के नाम पर करोड़ों का खेल

Transfer scam in education :

Transfer scam in education :

0 3 संयुक्त संचालक और 10 शिक्षा अधिकारी निलंबित

0 1400 शिक्षकों के तबादला आदेश में संशोधन संदिग्ध

रायपुर/नवप्रदेश। Transfer scam in education : छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षकों के तबादला और संशोधन आदेश में बड़ा घालमेल का पता चला है। मामला खुलते ही शिक्षा विभाग के 3 संयुक्त संचालक स्तर और 10 शिक्षा अधिकारी पर निलंबन की गाज गिरी है।

इन सभी पर आरोप है कि शासन स्तर पर निकाले गए ट्रांसफर आदेश पर तकरीबन 1400 से अधिक शिक्षकों के आदेश में फेरबदल कर संशोधित आदेश के नाम पर करोड़ों रुपए का खेल किए हैं।

जानकारी के मुताबिक प्रशासनिक आदेश को पलिता लगाते हुए विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों ने ट्रांसफर लिस्ट मे लेनदेन कर मनमाफिक संशोधन किया।

इसका खुलासा होने के बाद विभागीय मंत्री तक संशोधन आदेश से नाराज थे और विभाग के आला अफसर तक।लेकिन घोटालेबाज गिरोह बेख़ौफ़ शासनादेश को मजाक बनाकर पैसा कमाते रहे।

कहां कितनी पदोन्नति और संशोधन हुआ

सरगुजा-

2793 शिक्षकों की पदोन्नति हुई। जावक पंजी में 2767 का आदेश मिला। 26 लोगों की आदेश प्रविष्टि जावक पंजी से गायब। 385 शिक्षकों के पोस्टिंग आदेश में संशोधन। इसमे भी जावक पंजी में सिर्फ 301 की संख्या दर्ज है। 84 नामों मे खेल किया गया।

दुर्ग –

1504 सहायक शिक्षक की पदोन्नति हुई।काउंसलिंग के जरिए पदस्थापना। बाद मे 438 शिक्षक के आदेश पर संशोधन किया गया।

रायपुर-

3335 पद रिक्त हैं। ई और टी संवर्ग में 1283 शिक्षक के प्रमोशन आदेश जारी हुए। ओपन काउंसलिंग के बाद पदस्थापना में संशोधन करते हुए 778 के अभ्यावेदन प्राप्त हुए थे। निर्णय लेने छानबीन समिति बनाई गई थी। 778 में से 543 शिक्षक के पदस्थापना आदेश संशोधन किए गए।

इन पर विभागीय खलनायक होने का आरोप

प्रभारी संभागीय संयुक्त संचालक सरगुजा हेमंत उपाध्याय, प्रभारी संयुक्त संचालक जी एस मरकाम रायपुर संभागीय संयुक्त संचालक के कुमार, बलोदबाजर -भाटापारा के जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव, सीमगा विकास खंड शिक्षा अधिकारी एसके गंदले, डाईट के प्राचार्य आरके वर्मा, संभागीय शिक्षा कार्यालय रायपुर के सहायक संचालक डीएस ध्रुव, सहायक संचालक श्रीमती शैल सिन्हा, श्रीमती उषा किरण खलखो, धरसिंवा विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय पुरी गोस्वामी नामजद आरोपी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *