Transfer Order Chhattisgarh : तबादले वाले अधिकारियों को 13 जनवरी तक नई जगह कार्यभार संभालने का अल्टीमेटम

Transfer Order Chhattisgarh

Transfer Order Chhattisgarh

राज्य सरकार ने तबादले के बाद नई पदस्थापना (Transfer Order Chhattisgarh) स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने सभी विभागों के सचिवों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि स्थानांतरण आदेश प्राप्त सभी अधिकारी और कर्मचारी 13 जनवरी 2026 तक अनिवार्य रूप से अपनी नई जगह कार्यभार ग्रहण करें।

सामान्य प्रशासन विभाग ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय-सीमा तक कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई (Disciplinary Action) की जाएगी। इसके साथ ही ऐसे मामलों में संबंधित अधिकारी को तत्काल कार्यमुक्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य के विभिन्न विभागों में तबादला आदेश (Transfer Order Chhattisgarh) जारी होने के बावजूद कई अधिकारी और कर्मचारी नई पदस्थापना स्थल पर योगदान नहीं दे रहे हैं। इससे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और आवश्यक सेवाओं के संचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

सरकार ने इसे प्रशासनिक अनुशासन से जुड़ा गंभीर विषय मानते हुए सभी विभागों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने स्तर पर निगरानी सुनिश्चित करें और यह प्रमाणित करें कि स्थानांतरित अधिकारी एवं कर्मचारी समय-सीमा के भीतर नई जगह पदभार ग्रहण कर चुके हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग ने दो टूक शब्दों में कहा है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और तय समय तक कार्यभार ग्रहण नहीं करने वालों पर नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।