Transfer Of State Police Service : चुनावी तबादले, 50 टीआई के बाद रापुसे के 32 अधिकारियों की भी लिस्ट देखिये

Transfer Of State Police Service : चुनावी तबादले, 50 टीआई के बाद रापुसे के 32 अधिकारियों की भी लिस्ट देखिये

Transfer Of State Administrative Service Officers :

Transfer Of State Administrative Service Officers :

रायपुर/नवप्रदेश। Transfer Of State Police Service : आज राज्य शासन ने 50 टीआई के बाद रापुसे के अधिकारियों की भी तबादला लिस्ट जारी कर दी है। ही 50 टीआई के तबादलों के बाद देर रात राज्य पुलिस सेवा (रापुसे) के 32 अधिकारियों की भी लिस्ट आई हैं।

इनमें सीएसपी,डीएसपी और एसडीओपी शामिल हैं । इनमें से कई,जिलों में लंबे समय से पदस्थ हैं। इन्हें बदलने के निर्देश चुनाव आयोग दे चुका है। उसी सिलसिले में आदेश जारी होने की जानकारी दी गई है ।

पुलिस विभाग में 3 IPS और 25 राज्य पुलिस सेवा के अफसरों का तबादला हुआ। इसमें IPS यशपाल सिंह को जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी का SP बनाया गया है। वहां की SP रहीं रत्ना सिंह को AIG प्रशासन नियुक्त किया गया है। वहीं ATS के SP रहे अजातशत्रु बहादुर सिंह को डायरेक्टर एसडीआरएफ बनाया गया है। छत्तीसगढ़ गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है।

देखिये किसे मिली नई जिम्मेदारी…

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *