Transfer Of State Administrative Service Officers : CG के 19 अफसर इधर से उधर, KTU के कुलसचिव बदले गए

Transfer Of State Administrative Service Officers : CG के 19 अफसर इधर से उधर, KTU के कुलसचिव बदले गए

Transfer Of State Administrative Service Officers :

Transfer Of State Administrative Service Officers :

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विवि. के कुलसचिव होंगे सुनील कुमार शर्मा, शैलाभ,उमेश भेजे गए मंत्रालय

रायपुर/नवप्रदेश। Transfer Of State Administrative Service Officers : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आज बुधवार देर शाम राज्य प्रशासनिक सेवा के 19 अफसरों का तबादला कर दिया गया है। राज्य सरकार ने तबादला आदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा के कुल 19 अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया। कइयों का प्रभार भी बदला गया तो कुछ का विभाग ही बदल दिया है।

सुशील कुमार शुक्ला को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय का नया रजिस्ट्रार (कुल-सचिव) बनाया गया है। इससे पहले वे बस्तर के संयुक्त कलेक्टर पद पर थे।शैलाभ कुमार साहू सारंगढ़-बिलाईगढ़ के अपर कलेक्टर पद से हटाकर मंत्रालय भेज दिया गया है। वहीं उमाशंकर अग्रवाल अब नगर निगम रायपुर के नए अपर आयुक्त होंगे। इससे पहले वे सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ थे। राजनांदगांव के संयुक्त कलेक्टर उमेश कुमार पटेल भी मंत्रालय भेजे गए हैं।

देखिए अफसरों के ये हैं नाम

अधिकारी का नाम- नई पदस्थापना-
शैलाभ कुमार साहू- उप सचिव मंत्रालय
लवीना पाण्डेय- उप सचिव मंत्रालय
यामिनी पाण्डेय गुप्ता- संयुक्त संचालक खेल युवा कल्याण संचालनालय
उमाशंकर अग्रवाल- अपर आयुक्त, रायपुर निगम
पदुमलाल यादव- संभागीय उपायुक्त (राजस्व), कार्यालय दुर्ग आयुक्त
उमेश कुमार पटेल- अवर सचिव, मंत्रालय
अरुण कुमार वर्मा- विनियामक रजिस्ट्रार, भू-संपदा प्राधिकरण रेरा, रायपुर
सुनील कुमार शर्मा- कुल सचिव, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विवि रायपुर
सुमन राज- संयुक्त कलेक्टर, खैरागढ़ छुईखदान गंडई
प्रदीप कुमार बैद्य- संयुक्त कलेक्टर, कांकेर
कैलाश प्रसाद वर्मा- प्रबंधक, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण, नवा रायपुर
शीतल बंसल- संयुक्त कलेक्टर, राजनांदगांव
बहादुर सिंह मरकाम डिप्टी कलेक्टर धमतरी
हितेश पिस्दा डिप्टी कलेक्टर, दुर्ग

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *