Transfer of District Panchayat CEO : विभाग ने जारी किया 14 CEO का तबादला आदेश

Transfer of District Panchayat CEO : विभाग ने जारी किया 14 CEO का तबादला आदेश

Transfer Of State Administrative Service Officers :

Transfer Of State Administrative Service Officers :

रायपुर/नवप्रदेश। Transfer of District Panchayat CEO : छत्तीसगढ़ में 14 जिला पंचायत के 14 CEO की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने जारी किया आदेश। पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने जिला पंचायत सीईओ के ट्रांसफर किए हैं। 14 मुख्य कार्यपालन अधिकारी एक जिले से दूसरे जिलों में भेजे गए हैं।

किरण कुमार कौशिक को जनपद पंचायत आरंग (रायपुर) से जनपद पंचायत धमधा (दुर्ग) भेजा गया। वहीँ हिमांशु गुप्ता को जनपद पंचायत तखतपुर से जांजगीर-चांपा के अकलतरा भेजा गया।

आदेश के तहत रायपुर जिला के आरंग जनपद पंचायत सीईओ किरण कुमार कौशिक को दुर्ग जिले के जनपद पंचायत धमधा भेजा गया है। वहीं बिलासपुर के मस्तूरी में पोस्टेड कुमार सिंह को आरंग सीईओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

देखिए किसे कहां भेजा गया है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *