Transfer Forest Dept : वन विभाग में बड़ा फेरबदल… इन बड़े अफसरों का भी बदला डिपार्टमेंट…

Income Tax Raid
रायपुर/नवप्रदेश। Transfer Forest Dept : वन विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले का दौर जारी है। अब PCCF स्तर के अफसरों का तबादला आदेश जारी किया गया है। वन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक आशीष कुमार भट्ट को छत्तीसगढ़ राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र का निदेशक बनाया गया है।
इसके साथ ही जारी आदेश के मुताबिक अनिल कुमार राय को छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के अतिरिक्त प्रबंध के संचालक बनाए गए हैं। वहीं अतुल कुमार शुक्ला को छत्तीसगढ़ अधोसंरचना विकास निगम (CIDC) के प्रबंध सचालक की जिम्मेदारी दी (Transfer Forest Dept) गई है।
देखिए आदेश की कॉपी-
