Trains Canceled : इस सेक्शन में चल रहा है काम, 16 ट्रेनों ने बदले रूट, कई कैंसिल |

Trains Canceled : इस सेक्शन में चल रहा है काम, 16 ट्रेनों ने बदले रूट, कई कैंसिल

Trains Canceled: Work is going on in this section, 16 trains have changed routes, many cancellations

Trains Canceled

बिलासपुर/नवप्रदेश। Trains Canceled : ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल में संबलपुर-टिटलागढ़ सेक्शन दोहरीकरण परियोजना के चलते पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस सहित 4 ट्रेनों को रद्द किया गया है।

जबकि 16 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। दोहरीकरण का कार्य 8 से 15 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान यहां से होकर निकलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इसका असर छत्तीसगढ़ से राजस्थान, ओडिशा और गुजरात जाने वाले यात्रियों के सफर पर पड़ेगा।

इन ट्रेनों को रद्द किया गया

  • टिटलागढ़-बिलासपुर स्पेशल पैसेंजर (08263/08264) : यह ट्रेन 11 से 15 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
  • पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस (18425 /18426) : यह ट्रेन 8 दिसंबर से 14 दिसंबर (Trains Canceled) तक रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों के रूट बदले गए

  • विशाखापट्टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस (20807) : यह ट्रेन 11 और 14 दिसंबर को रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी-सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड होकर चलेगी।
  • अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस (20808) : यह ट्रेन 12 दिसंबर को झारसुगुड़ा रोड-सरला जंक्शन- सम्बलपुर सिटी- रेढ़ाखोल होकर चलेगी।
  • पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस (20813) : यह ट्रेन 8 दिसंबर को रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड (Trains Canceled) होकर चलेगी।
  • जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस (20814) : यह ट्रेन 11 दिसंबर को झारसुगुड़ा रोड-सरला जंक्शन- सम्बलपुर सिटी- रेढ़ाखोल होकर चलेगी।
  • भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस (12880) : यह ट्रेन 13 दिसंबर को रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड होकर चलेगी।
  • पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस (22866) : यह ट्रेन 14 दिसंबर को रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड होकर चलेगी।
  • बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस (20741) : यह ट्रेन 12 दिसंबर को झारसुगुड़ा रोड-सरला जंक्शन- सम्बलपुर सिटी- रेढ़ाखोल होकर चलेगी।
  • पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (20861) : यह ट्रेन 8 दिसंबर को खुर्दा रोड जंक्शन-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी।
  • अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस (20862) : यह ट्रेन 10 दिसंबर को टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जंक्शन होकर चलेगी।
  • पुरी-सूरत एक्सप्रेस (22827) : यह ट्रेन 12 दिसंबर को खुर्दा रोड जंक्शन-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी।
  • गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस (12993) : सह ट्रेन 10 दिसंबर को टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जंक्शन होकर चलेगी।
  • पुरी गांधीधाम एक्सप्रेस (12994) : यह ट्रेन 13 दिसंबर को खुर्दा रोड जंक्शन-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी।
  • कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस (12145) : यह ट्रेन 12 दिसंबर को टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जंक्शन होकर चलेगी।
  • पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस (12146) : यह ट्रेन 14 दिसंबर को खुर्दा रोड जंक्शन-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी।
  • पुरी-अजमेर एक्सप्रेस (20823) : यह ट्रेन 9 दिसंबर को खुर्दा रोड जंक्शन-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी।
  • अजमेर-पुरी एक्सप्रेस (20824) : यह ट्रेन 7 दिसंबर को टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जंक्शन होकर चलेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed