Train Suicide : हाथ थाम युवक-युवती ने चलती ट्रेन से लगा दी छलांग

Train Suicide

Train Suicide

समाज में अस्वीकार्य प्रेम कहानी का अंत एक दर्दनाक घटना के साथ हो गया। बिहार के भोजपुर निवासी युवक-युवती (Train Suicide ) ने अपने परिवारों और बच्चों को छोड़कर हरियाणा के बल्लभगढ़ में (Love Affair Case) गृहस्थी बसा ली थी। काफी दिनों तक तलाश करने के बाद युवक की पत्नी हरियाणा पहुंची और दोनों को वापस घर लाने के लिए तैयार कर लिया।

शुक्रवार देर रात ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से लौटते समय दोनों ने अचानक चलती ट्रेन से हाथ पकड़कर छलांग लगा दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल है। शव की पहचान होने पर पुलिस ने स्वजन से संपर्क किया तो पूरा प्रेम प्रसंग सामने आया ।

भोजपुर जिले के गांव भेडरी निवासी 36 वर्षीय सतीश सिंह हरियाणा के बल्लभगढ़ में मजदूरी करते थे। पड़ोसी गांव इब्राहिमपुर की विवाहिता पुष्पा से उनका प्रेम-प्रसंग (Illicit Relationship) चल रहा था। कुछ महिनों पहले दोनों घर से भागकर सीकरी गांव में रहने लगे। इस बीच सतीश की पत्नी रवीना लगातार उनकी तलाश कर रही थी।

जानकारी जुटाकर वह बल्लभगढ़ के सीकरी गांव पहुंची, जहां पंचायत बुलाई गई। पंचायत के बाद दोनों अपने-अपने परिवार के साथ वापस रहने के लिए तैयार हुए। गुरुवार रात सभी लोग ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस में बिहार लौटने के लिए सवार हुए ।

रात करीब ढाई बजे ट्रेन कोसीकलां क्षेत्र में थी। पत्नी रवीना गहरी नींद में थी, तभी सतीश और पुष्पा ट्रेन के गेट तक चले गए। दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा और चलती ट्रेन से कूद पड़े। लगभग तीन बजे ट्रैक किनारे युवक-युवती को पड़ा देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सतीश को मृत घोषित कर दिया।

पुष्पा की हालत अभी भी गंभीर है (Critical Condition)। थानाप्रभारी अजय कौशल ने बताया कि शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिवार से फोन पर संपर्क किया। मामला स्पष्ट रूप से प्रेम प्रसंग का है। स्वजन के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।