Train Engine : ट्रेन के इंजन पर चढ़ा युवक ने छुआ बिजली तार, जोरदार धमाके के साथ गिरा नीचे...देखें

Train Engine : ट्रेन के इंजन पर चढ़ा युवक ने छुआ बिजली तार, जोरदार धमाके के साथ गिरा नीचे…देखें

Train Engine: The young man mounted on the train's engine touched the electric wire, fell down with a loud bang

Train Engine

दुर्ग/नवप्रदेश। Train Engine : दुर्ग रेलवे स्टेशन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यहां प्लेटफॉर्म पर खड़ी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की बोगी की छत पर एक युवक चढ़ गया। आरपीएफ और जीआरपी के जवान युवक को नीचे उतारते, इससे पहले उसने ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन को पकड़ लिया। तार को छूते ही जोरदार ब्लास्ट हुआ और युवक कुछ ही सेकंड में झुलसकर बोगी के नीचे गिर गया।

24 अक्टूबर की घटना

जानकारी के मुताबिक दुर्ग रेलवे स्टेशन (Train Engine) पर 24 अक्टूबर की सुबह करीब 9 बजे अमृतसर से बिलासपुर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर चार पर खड़ी थी। इसी दौरान एक युवक फुट ओवरब्रिज से होते हुए छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की बोगी पर चढ़ गया। उसे वहां मौजूद लोगों ने नीचे उतरने के लिए कहा, काफी चिल्लाया, लेकिन युवक ने किसी की नहीं सुनी।

ऊपर से गुजर रही ओएचई लाइन को पकड़ लिया

सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ के जवान भी वहां पहुंचे। उन्होंने उसे नीचे उतरने के लिए कहा। इससे पहले की आरपीएफ और जीआरपी किसी तरह युवक को बोगी से सुरक्षित नीचे उतार पाती उसने बोगी के ऊपर से गुजर रही ओएचई लाइन को पकड़ लिया। ओएचई लाइन को पकड़े ही तेज धमाका हुआ और पलक झपकते युवक बुरी तरह झुलसकर नीचे गिर गया। रायपुर में चल रहा है इलाज घायल युवक को तुरंत सबसे पहले दुर्ग के जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां उसकी हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया।

मेकाहारा में चल रहा है इलाज

बताया जा रहा है कि युवक का इलाज रायपुर के मेकाहारा में चल रहा है। रेलवे प्रशासन ने मामले को दबाया, लेकिन वायरल हो गया वीडियो इस पूरे मामले को रेलवे प्रबंधन ने काफी दबाने की कोशिश की। मीडिया को भी गोलमोल जवाब दिया गया। लेकिन इसी दौरान किसी व्यक्ति ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया था, जो अब वायरल हो रहा है। पंजाब से कमाकर छत्तीसगढ़ लौटा था युवक घायल युवक का नाम रवि बताया जा रहा है। वह पंजाब में मजदूरी करता था।

बताया जा रहा है कि दीपावली (Train Engine) में वह अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस से अपने घर जा रहा था। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर युवक जब ट्रेन के अंदर था तो वह बोगी के ऊपर क्यों चढ़ा। जीआरपी और आरपीएफ मामले की जांच में जुट गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed