Train Accident Averted : थम गई सांसे जब बिलासपुर रेलवे स्टेशन में यात्री ट्रेन-मालगाड़ी एक ही ट्रैक पर आई... ड्राइवर की सूझबूझ आई काम

Train Accident Averted : थम गई सांसे जब बिलासपुर रेलवे स्टेशन में यात्री ट्रेन-मालगाड़ी एक ही ट्रैक पर आई… ड्राइवर की सूझबूझ आई काम

Train Accident Averted: Stopped breathing when the passenger train-goods train came on the same track at Bilaspur railway station ... the driver's understanding worked

Train Accident Averted

बिलासपुर/नवप्रदेश। Train Accident Averted : बिलासपुर रेलवे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी एक ही ट्रैक पर आ गई। हालांकि कोई बड़ा हादसा होता, उससे पहले ही दोनों गाड़ियों के ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोक लिया। घटना लालखदान के पास की बताई जा रही है। रेलवे के मुताबिक सिग्नल और तकनीकी वजह से ऐसा घटनाक्रम सामने आया। फिलहाल रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक लालखदान के पास मालगाड़ी और लोकल ट्रेन एक ही पटरी पर आ गई। यात्री ट्रेन और मालगाड़ी को एक ही ट्रैक पर देख रेलवे में हड़कंप मच गया, हालांकि तत्काल इसकी सूचना चालक को दी गई।

वहीं चालक ने भी स्थिति को इमरजेंसी ब्रेक के जरिए कंट्रोल कर लिया। रेलवे के मुताबिक प्रथम दृष्टया पूरा मामला सिग्नल और तकनीकी वजह से गड़बड़ी का है, हालांकि विस्तृत जांच में यह बात सामने आ पाएगी कि ऐसा क्यों हुआ। किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *