Tragic Accident : आमने-सामने भिड़े दो वाहन, 4 बच्चों समेत 9 की मौत |

Tragic Accident : आमने-सामने भिड़े दो वाहन, 4 बच्चों समेत 9 की मौत

Tragic Accident: Two vehicles collided face to face, 9 including 4 children died

Tragic Accident

हासन/नवप्रदेश। Tragic Accident : कर्नाटक के हासन में शनिवार रात एक दुखद हादसा हो गया। यहां दो वाहनों की आमने-सामने की भिड़त में 9 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने जानकारी दी है कि यात्रियों से भरे वाहन के मंदिर से लौटते वक्त यह हादसा हुआ। सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों में तीन बच्चे और कुछ बुजुर्ग भी शामिल हैं। वहीं, करीब 12 लोग घायल भी हुए हैं।

खबर है कि आरसिकरे तालुका में गांधीनगर के पास टेम्पो ट्रैवलर और केएमएफ दुग्ध वाहन (Tragic Accident) के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई है। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने जानकारी दी है कि ये लोग धर्मस्थल, सुब्रमण्य, हसनंबा मंदिरों से लौट रहे थे। हादसे में लीलावती (50), चित्रा (33), समर्थ (10), डिंपी (12), तन्मय (10), ध्रुव (2), वंदना (20), डोडिया (60), भारती (50) की मौत हो गई है।

भाषा के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि हादसे में मारे गए सभी लोग टेम्पो में सवार थे। टेम्पो, बस तथा दूध के टैंकर के बीच कुचला गया। छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि तीन लोगों ने अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घायलों का यहां एक अस्पताल में इलाज हो रहा है।

उन्होंने बताया कि हासन के पुलिस अधीक्षक हरिराम शंकर (Tragic Accident) और वरिष्ठ अधिकारियों ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया और सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है हादसा शनिवार रात 11 बजे हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *