Traffic Diversion Raipur : खारून ब्रिज पर 32 दिन की मरम्मत...रातों में बंद रहेगा पुल...जून में ट्रैफिक होगा सिंगल लेन…वैकल्पिक मार्ग अपनाएं...

Traffic Diversion Raipur : खारून ब्रिज पर 32 दिन की मरम्मत…रातों में बंद रहेगा पुल…जून में ट्रैफिक होगा सिंगल लेन…वैकल्पिक मार्ग अपनाएं…

रायपुर, 19 मई| Traffic Diversion Raipur : दुर्ग से रायपुर की ओर आने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। खारून नदी ब्रिज की मरम्मत का कार्य लोक निर्माण विभाग (राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग) द्वारा 19 मई से 20 जून 2025 तक चरणबद्ध रूप से किया जाएगा। इस दौरान ट्रैफिक प्रभावित रहेगा और वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेने की सलाह दी गई है।

मरम्मत कार्य का शेड्यूल:

19 मई 30 मई 2025:

ब्रिज के नीचे के बेरिंग बदले जाएंगे। इस दौरान रात्रि 2 बजे से 4 बजे तक ब्रिज पूर्णतः बंद (Traffic Diversion Raipur)रहेगा।

01 जून 20 जून 2025:

24 घंटे ब्रिज पर एक्सपांशन ज्वाइंट, बी.सी. वर्क और रेलिंग बदले जाएंगे। ब्रिज को डिवाइडर लगाकर दो भागों में बाँटा जाएगा, जिसमें एक सिंगल लेन से ट्रैफिक और दूसरे में मरम्मत कार्य चलेगा।

जाम की आशंका:

राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहले से भारी ट्रैफिक दबाव है। मरम्मत के दौरान मार्ग की चौड़ाई सिंगल लेन हो जाने के कारण ब्रिज से कुम्हारी तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती (Traffic Diversion Raipur)है।

वैकल्पिक मार्ग:

यात्रियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने कुछ वैकल्पिक रूट्स सुझाए हैं:

भिलाई सेक्टर – उतई – सेलूद – दौर – घुघुवा – औरी – मोतीपुर – अमलेश्वर – रायपुर

पुरानी भिलाई चौक – सिरसा गेट – ग्राम (Traffic Diversion Raipur)सिरसा – औरी – मोतीपुर – अमलेश्वर – रायपुर

रायल खालसा – ग्राम उरला – परसदा – अमलेश्वर – रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *