Trader Son Suicide : क्रशर कारोबारी के बेटे ने की आत्महत्या, नोट में लिखा...?

Trader Son Suicide : क्रशर कारोबारी के बेटे ने की आत्महत्या, नोट में लिखा…?

Trader Son Suicide: Crusher businessman's son committed suicide, wrote in the note...?

Trader Son Suicide

दुर्ग/नवप्रदेश। Trader Son Suicide : गुरुवार की सुबह दुर्ग की शिवनाथ नदी में दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिसमें एक लाश की शिनाख्त राजनांदगांव के एक क्रशर व्यापारी के बेटे के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की भी शिनाख्त हो गई है।

सुसाइड लेटर में पेरेंट्स से मांगी माफ़ी

दुर्ग के शिवनाथ नदी में मिली पहली लाश (Trader Son Suicide) की पहचान राजनांदगांव निवासी ऋषभ सिंघल के रूप में हुई है। ऋषभ के पास से पुलिस को सुसाइड लेटर भी मिला है। जिसमे उसने अपने माता-पिता को संबोधित करते हुए लिखा, मम्मी-पापा मुझे माफ़ कर देना। मैं इस तरह अब और नहीं रह सकता हूं। इतने दिन तक आप लोगों का चेहरा देखकर जिंदा रहा, लेकिन अब इस तरह और नहीं जी सकता हूं। इसलिए मैं खुदकुशी करने जा रहा हूं।

दुर्ग सीएसपी अभिषेक झा ने बताया कि ऋषभ सिंघल राजनांदगांव के वर्धमान नगर का रहने वाला था। घरवालों ने बताया कि बुधवार शाम को वह जिम जाने की बात कहकर बाइक से निकला था। जब रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने उसके मोबाइल में कॉल किया तो वो बंद बताया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन निकाला तो वह दुर्ग का मिला।

गुरुवार को पुलिस जब दुर्ग में बघेरा के पास बने शिवनाथ नदी के ब्रिज पर पहुंची वहां ऋषभ की बाइक चप्पल व कपड़े मिले। जब उसके मोबाइल में फोन किया गया तो वह नहीं लगा। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटे की खोज के बाद ऋषभ का शव बरामद कर लिया।

डिप्रेशन का शिकार था

ऋषभ चार साल पहले सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया था। वह कई दिनों तक कोमा में भी रहा। इसके बाद वह ठीक तो हो गया, लेकिन उसका शरीर पहले की तरह स्वस्थ नहीं हो पाया। उसकी पूरी बॉडी रिकवर हो जाए इसके लिए वह जिम भी जाता था। लेकिन ऐसा न होने से वो मानसिक रूप से डिप्रेशन में रहता था।

उसके अलावा एक और शव को भी बरामद (Trader Son Suicide) किया गया है। उसकी पहचान प्रभात साहू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि प्रभात दुर्ग का रहने वाला था, हालांकि उसकी मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के चीरघर भेज दिया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *